Advertisment

Salman Khan Trolled on Naiyo Lagda Song: फैंस को नहीं पसंद आए गाने में सलमान के डांसिंग स्टेप ! जमकर किया ट्रोल, कहा- मुर्गी वाला डांस

फैंस द्वारा काफी पसंद करने के अलावा गाने में सलमान खान के डांसिंग स्टेप को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। कहां- भाई ऐसा डांस नहीं करना था।

author-image
Bansal News
Salman Khan Trolled on Naiyo Lagda Song: फैंस को नहीं पसंद आए गाने में सलमान के डांसिंग स्टेप ! जमकर किया ट्रोल, कहा- मुर्गी वाला डांस

Salman Khan Trolled on Naiyo Lagda Song: बॉलीवु़ड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का आज पहला रोमांटिक गाना 'नय्यो लगदा' रिलीज हो गया है। वहीं पर फैंस द्वारा काफी पसंद करने के अलावा गाने में सलमान खान के डांसिंग स्टेप को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। कहां- भाई ऐसा डांस नहीं करना था।

Advertisment

फैंस ने कहा- ये सस्ता वाला डांसर

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर  'नय्यो लगदा गाने को लेकर फैंस द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। जहां पर सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है जिसमें मीम्स बनाकर लोगों ने कमेंट किए है। एक ट्विटर यूजर ने इस मामले को लेकर लिखा है कि- उसका भाई पागल हो गया है 'नय्यो लगदा' गाने में सलमान खान का मुर्गी वाला डांस देखकर. दूसरे यूजर ने भी सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि- भईया एक डांसर दिखाना थोड़ा सस्ता वाला।

पुराने गानों की दिखी झलक

मीम्स के अलावा गाने को रियल फैंस द्वारा पसंद भी किया जा रहा है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये एक प्योर रोमांटिक सॉन्ग है, जो हमें 90 की दौर की याद दिलाता है। गाने में काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें कि, गाने को सिंगर पलक मुच्छल और कमाल खान ने 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) को गाया है, जबकि हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है।

यहां देखें गाना

Bollywood news Salman khan सलमान खान salman khan song pooja hegde पूजा हेगड़े Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Valentine Day 2023 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song naiyo lagda naiyo lagda song salman khan naiyo lagda release salman khan troll किसी का भाई किसी की जान नय्यो लगदा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें