/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Elvish-Yadav-2.jpg)
Salman Khan Tease Elvish Yadav: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर एक से बढ़कर एक किस्से घर में मौजूद कंटेस्टेंट के सामने आते है। इस बीच ही बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में एल्विश यादव बीते दिन मनीषा रानी के साथ नजर आए इस दौरान सलमान खान ने नसीहत दी है।
सलमान ने एल्विश की टांग खिंचाई की
यहां पर आपको बताते चलें, वीकेंड का वार के एपिसोड में देखने के लिए मिला जहां पर एल्विश यादव और मनीषा रानी अपने नए म्यूजिक एलबम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने सलमान खान के साथ डांस किया। स्टेज पर आकर मनीषा रानी ने सलमान खान से फुल फ्लर्ट करती दिखीं।
https://twitter.com/i/status/1720433144174727186
इधर सलमान खान ने एल्विश के रेव पार्टी वाले नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद शुरू हुए विवाद का जिक्र किया। सलमान खान ने एल्विश यादव से कहा, 'तुम वो नहीं लेकर आए, जो यहां के लोगों को वापिस देने की बात कर रहे थे।'
तब एल्विश ने कहा, 'बस कुछ लोगों की वजह से ऐसा हुआ, जिन्होंने फेक मीम्स बनाकर गलत पीआर करना शुरू कर दिया।' एल्विश की इस बात पर सलमान ने कहा, 'जब कोई जीतता है, तो उसके खिलाफ बोलने वाले काफी सारे खड़े हो जाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि हम पीछे हट जाए।'
सांपों की तस्तरी विवाद में आया था नाम
आपको बताते चलें, बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव का विवादों से नाता रहा है बीते दिन रेव पार्टी के दौरान सांपों की तस्करी और जहर की सप्लाई करने के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां पर एल्विश यादव को इस काम का सरगना भी कहा गया था।
यहां पर एल्विश यादव ने अपने नाम के सामने आने के बाद वीडियो शेयर कर सफाई दी थी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस पूरे मामले में मेरा एक प्रतिशत भी हाथ नहीं है। अगर मेरे खिलाफ इस मामले में कोई भी सबूत मिलता है, तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं। मैं इस जांच में यूपी पुलिस की पूरा सहयोग करूंगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher Recruitment: बिहार टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन
Indian 2 Teaser OUT: इंडियन 2 लेकर लौटे सुपरस्टार कमल हासन, सामने आया फिल्म का टीजर
Soaked Food Benefits: जानें किन 5 चीज़ों को खाने से पहले भिगोकर रखना जरुरी है, पढ़ें यहां
MP News: जांच एजेंसियों के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, पत्र लिखकर जताई चिंता
Bigg Boss 17, Elvish Yadav, Salman Khan, Manisha Rani, Weekend Ka Vaar
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें