हाइलाइट्स
-
सलमान खान ने बिग बॉस 19 पर कहा- करियर बनाने वाला ऊपर वाला है
-
अभिनव कश्यप का आरोप- दबंग के बाद सलमान ने बर्बाद किया करियर
-
शहनाज गिल ने सलमान का बचाव किया, कहा- आपने कई नए चेहरे लॉन्च किए
Salman Khan Abhinav Kashyap Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘दबंग’ (Dabangg) के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उन पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों का करियर (Career) बर्बाद किया है। अब सलमान ने इन आरोपों का खुलकर जवाब दिया है।
Salman Reaction After Saw Shehnaaz 🌻
She is so kind she apne mujhe bhi chance Nahi diya Tha
Shehnaaz – Aap Career Banate Hain
Salman – Sab Bolte Main Career Khata Hoon 🌻🎀☃️🧡#ShehnaazGill • #BiggBoss19 • #BB19pic.twitter.com/sQga6ihljd— Oho (@NotSooinnocentt) September 7, 2025
अभिनव कश्यप का सलमान पर आरोप
अभिनव कश्यप ने हाल ही में दबंग की 15वीं एनिवर्सरी पर दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि खानों ने कई लोगों का करियर डुबोया है। उन्होंने अपने और भाई अनुराग कश्यप का नाम भी इसमें शामिल किया। अभिनव का आरोप है कि सलमान की वजह से उन्हें और उनके भाई को कई फिल्मों से बाहर किया गया, जिसमें सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) भी शामिल है।
Bigg Boss में पहुंची शहनाज गिल
‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में Bigg Boss 19 के स्टेज पर पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “सर, आपने कई लोगों का करियर बनाया है।” शहनाज ने बताया कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।
सलमान बोले- करियर ऊपर वाला बनाता है
शहनाज की बात सुनते ही सलमान ने कहा, “मैंने कहां बनाया है किसी का करियर। करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है।” सलमान ने करियर डुबाने के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा, “लांछन भी डाला है कि कितनों के करियर डुबोए हैं। पर कौन सा करियर खाया मैंने? अगर खाऊंगा भी, तो अपना ही करियर खा जाऊंगा।”
ये भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया की सेवाएं बहाल, संसद में घुसे थे प्रदर्शनकारी, 16 की मौत
विवेक ओबेरॉय से सलमान का विवाद
सलमान ने यह भी कहा कि कभी-कभी वह आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं और चीजें छोड़ देते हैं। फिर कोशिश करते हैं उन्हें वापस पकड़ने की। माना जाता है कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सलमान खान के बीच झगड़े की वजह से विवेक का करियर डगमगा गया था।
‘तेरे नाम’ से हटाए गए अनुराग
अभिनव कश्यप ने आगे कहा कि 2003 में सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से उनके भाई अनुराग कश्यप को बाहर कर दिया गया था। वजह यह बताई गई कि उन्होंने सलमान से कहा था कि वे फिल्म में छाती पर बाल (Chest Hair) बढ़ाएं। इसके बाद फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने किया। ये बात एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप भी बता चुके हैं।
अभिनव ने सलमान को लकेर क्या कहा था
अभिनव ने कहा, “वो बॉलीवुड के स्टार सिस्टम (Star System) के पिता हैं। उनकी फैमिली 50 साल से इंडस्ट्री में है। वे बदला लेने वाले इंसान हैं और अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो आपके पीछे पड़ जाते हैं। उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, वो बस स्टारडम का मजा लेना पसंद करते हैं।”
Interesting Jobs In India: ये नौकरियां कराएंगी लाखों की कमाई, एडवेंचर का भी भरपूर मजा, इनमें से कोई आपका पैशन तो नहीं!
अक्सर हम नौकरी को सिर्फ कमाई का जरिया मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो खुद में एडवेंचर और मजा लेकर आती हैं। इनमें काम करने वाले न केवल अच्छी सैलरी पाते हैं बल्कि हर दिन एक नया अनुभव भी जीते हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसी दिलचस्प नौकरियों (Interesting Jobs) के बारे में, जहां पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।