Advertisment

Salman Khan: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ का नाम आया सामने

Salman Khan: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ का नाम आया सामने Salman Khan: Salman Khan received death threats, Goldie Brar's name surfaced

author-image
Bansal News
Salman Khan: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ का नाम आया सामने

Salman Khan: सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, बीते 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक्टर से बात कराने की बात कही गई है। और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की लिए कहा गया है।

Advertisment

धमकी मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हैं। जिसके बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को फिर से धमकी दी गई है। सलमान के मैनेजर को मिला धमकी भरे ईमेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था, 'गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा...'

वहीं जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर भी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले भी सलमान को जान से मारने की धमकी दी चुकी है। साल 2019 में हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का कई दिनों तक रेकी किया था। हालांकि हथियार का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान उस वक्त टाल दिया गया था। जब पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार किया था तब ये सारे बातें निकल कर सामने आई थी।

Advertisment
Salman khan Death threat goldy brar dabang khan lowrence bishnoi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें