Advertisment

Salman Khan Propose Juhi Chawla: जूही से शादी करना चाहते थे सलमान ! पिता ने प्रपोजल मानने से कर दिया इनकार, जानें खुलासा

क्या आप जानते है एक समय में सलमान खान जूही चावला को दिल दे चुके थे जहां पर बात इतनी बढ़ी की।

author-image
Bansal News
Salman Khan Propose Juhi Chawla: जूही से शादी करना चाहते थे सलमान !  पिता ने प्रपोजल मानने से कर दिया इनकार, जानें खुलासा

Salman Khan Propose Juhi Chawla: एक्टर सलमान खान से जुडे़ कई किस्से आपने सुने होगे तो उनकी लव स्टोरीज आपको याद होगी क्या आप जानते है एक समय में सलमान खान जूही चावला को दिल दे चुके थे जहां पर बात इतनी बढ़ी की। शादी का प्रस्ताव जूही के पिता को दिया था लेकिन उनकी लव स्टोरी पर ब्रेक लग गया और पिता ने शादी करवाने से मना कर दिया।

Advertisment

जानिए इंटरव्यू की बात 

आपको बताते चलें कि, सलमान के पुराने इंटरव्यू की छोटी क्लिप एक यूजर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान उस वीडियो में कहते हैं, 'जूही बहुत प्यारी है, मैंने उनके पिता से शादी के लिए पूछा था।' इंटरव्यू ले रहे होस्ट ने सलमान से पूछा कि जूही के पिता ने उनसे क्या कहा, जवाब में सलमान बोले, 'नहीं'। होस्ट ने इसकी वजह पूछी तो सलमान ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं बैठा।' यह क्लिप वास्तव में 1990 के समय का है।

सलमान ने नहीं की शादी 

आपको बताते चले कि, जूही की शादी 1995 में ही हो गई थी। उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। उनके पति जय मेहता पहले से ही शादीशुदा थे, जिनकी पत्नी की मौत होने के बाद जूही और जय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि, नके दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। वहीं पर सलमान खान की शादी फिलहाल नहीं हुई है।

Salman khan Juhi Chawla salman khan movies juhi chawla and salman khan juhi chawla fater rejected salman khan juhi chawla love affair with salman khan juhi chawla movies juhi chawla salman khan juhi chawla salman khan bigg boss juhi chawla salman khan performance salman khan and juhi chawla salman khan juhi chawla salman khan propose juhi for marriage salman khan proposed juhi chawla salman khan proposed to juhi chawla salman khan vs juhi chawla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें