Advertisment

Salman Khan Warning on Shahnaz Gill Fans: क्या शहनाज को मूव ऑन करने का हक नहीं! शहनाज के फैंस पर भाईजान की लताड़

सलमान खान की बड़ी वॉर्निग शहनाज गिल के फैंस के लिए सामने आई है। जहां पर उन्होने फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान नहीं करें।

author-image
Bansal News
Salman Khan Warning on Shahnaz Gill Fans: क्या शहनाज को मूव ऑन करने का हक नहीं! शहनाज के फैंस पर भाईजान की लताड़

बॉलीवुड खबर: Salman Khan Warning on Shahnaz Gill Fans सोशल मीडिया पर कोई ना कोई बवाल खड़ा हो जाता ही है वहीं पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन चल रहा है इस दौरान ही सलमान खान की बड़ी वॉर्निग शहनाज गिल के फैंस के लिए सामने आई है। जहां पर उन्होने फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान नहीं करें। शहनाज ने भी इस बात पर सहमति जताई है।

Advertisment

हर किसी को मूव ऑन करने का हक है - सलमान खान 

इसे लेकर सलमान खान ने शहनाज के फैंस को लेकर कहा कि, ये जो 'सिडनाज' करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे। तो शहनाज तपाक से बोलती है कि "प्यार तो मैं करवा लूंगी"। सलमान ने कहा कि, सोशल मीडिया पर रोज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर देते हैं और शहनाज को इससे परेशानी होती है।

https://twitter.com/i/status/1647697371352973313

शहनाज को भी सलमान ने दी थी सलाह

यहां पर सलमान खान पहले ही ट्रेलर लॉन्च पर शहनाज को सलाह दे चुके है जिसमें कहा कि, तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो। इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि "मुझे समझ नहीं आ रहा आप क्या कहना चाहते हैं"। इन दिनों खबर मिल रही है कि, शहनाज के नाम आजकल उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है।

Salman khan The Kapil Sharma Show shehnaaz gill siddharth shukla death Sidnaaz
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें