Advertisment

Bigg Boss Season 18: बिग बॉस के सेट से वायरल हुआ वीडियो, सलमान ने कियारा को किया किस ! जानें सच

Salman Khan Kiara Advani Kiss: बिग बॉस के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 18 के एक एपिसोड में सलमान ने कियारा को किस किया था। क्या ये सच है।

author-image
Rahul Garhwal
Salman Khan Kiara Advani Kiss Bigg Boss Season 18

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस के सेट से एक वीडियो वायरल
  • सलमान खान ने कियारा आडवाणी को किया किस
  • सलमान-कियारा के वीडियो की सच्चाई
Advertisment

Salman Khan Kiara Advani Kiss: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर जल्द ही आने वाली है जिसे लेकर वे छाए हुए हैं। फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीन' भी रिलीज हो गया है। इस बीच सलमान खान की फिल्म सिकंदर आने से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यूट्यूब चैनल पर किया गया शेयर

यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये यह वीडियो बिग बॉस सीजन 18 का है। जहां वीडियो में सलमान खान और कियारा आडवाणी के साथ साउथ के सुपर स्टार राम चरण तेजा भी दिख रहे हैं। शो के दौरान तीनों आपस में बात कर रहे होते हैं कि अचानक सलमान और कियारा एक-दूसरे को किस कर लेते हैं। यह वीडियो अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर भी शेयर किया जा चुका है।

[caption id="attachment_771257" align="alignnone" width="671"]big boss बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और कियारा आडवाणी[/caption]

Advertisment

वायरल वीडियो की सच्चाई

वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि जब तीनों स्टार आपस में बातें कर रहे होते हैं तब तक सबकुछ सामान्य रहता है। लेकिन अचानक सलमान कियारा को किस करने आगे बढ़ते हैं तब दोनों की बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि वीडियो को आर्टिफिशियल इंटलिजेंस (AI) से एडिट किया गया है। वीडियो के सोर्स तक पहुंचने पर पता चला वीडियो फेक है।

कई बार ये बात कह चुके हैं सलमान खान

सलमान खान ने सार्वजनिक तौर पर कई बार कहा है कि वे ऐसी कोई फिल्म या सीन नहीं करेंगे जो देखने में अभद्र लगे और जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर ना देख सकें।

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर

सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज होगी। ए.आर. मुरुगादॉस निर्देशित सिकंदर में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।

Advertisment

गर्मियों में कैसे करें एसी की सफाई? घर पर ही इन आसान टिप्स से एयर कंडीशनर रखें साफ और ठंडा

गर्मी लगभग दस्तक दे चुकी है। लेकिन, अभी एसी वाली गर्मी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, पसीने से तरबतर करने वाले दिन अब दूर भी नहीं है। इसलिए, घर और खुद को ठंडा रखने के सारे इंतजाम अभी से चालू कर दें तो बेहतर है। नए कूलर या एसी को खरीदने से बचने के लिए, आपके घर में पहले से मौजूद इन उपकरणों की सफाई (AC Cleaning Tips) पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। बता दें, एयर कंडीशनर को साल में कई बार सफाई की जरूरत पड़ती है। वैसे तो AC क्लीनिंग सर्विसेज की मदद से इसे साफ कर सकते हैं। लेकिन पैसे क्यों खर्च करना अगर खुद से साफ करने का ऑप्शन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Salman khan kiara advani Bigg Boss Season 18 Salman Khan kissing Kiara Advani Salman Khan Kiara Advani Kiss Salman Khan Kiara Advani Kiss viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें