Advertisment

Salman Khan Dengue: सुपरस्टार सलमान खान आए डेंगू की चपेट में ! अब बिग बॉस 16 नहीं कर पाएंगे होस्ट , जानें कौन संभालेगा काम

author-image
Bansal News
Salman Khan Dengue: सुपरस्टार सलमान खान आए डेंगू की चपेट में ! अब बिग बॉस 16 नहीं कर पाएंगे होस्ट , जानें कौन संभालेगा काम

Salman Khan Dengue: इस वक्त की बड़ी खबर बॉलीवुड और टेलीविजन गलियारे को झटका देने वाली सामने आई है जहां पर सुपरस्टार सलमान खान ( Actor Salman Khan) डेंगू की चपेट में आ गए जिसके बाद उन्होने बिग बॉस 16 समेत कई प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि, डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होने अगले कुछ हफ्ते के लिए खुद को अलग कर लिया है।

Advertisment

अब कौन करेगा होस्ट 

आपको बताते चलें कि, सुपरस्टार सलमान खान के पीड़ित होने के बाद अब सवाल सामने आ रहा है कि, बिग बॉस के रनिंग शो को कौन होस्ट करेगा। वहीं पर खबर है कि, सलमान की गैर मौजूदगी में अब करण जौहर इस शो को होस्ट करने वाले है जिन्होंने ओटीटी पर बिग बॉस को होस्ट किया था। कहा जा रहा है कि, सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और कहा कि वो शो होस्ट करें. करण उन्हें मना भी नहीं कर पाए. करण असल में सलमान की बहुत इज्जत करते हैं. जब उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साइड रोल के लिए कई एक्टर्स ने काम करने से इनकार कर दिया था, तो वो सलमान ही थे, जो उस रोल के लिए तैयार हो गए थे।

फैंस ने की जल्दी ठीक होने की दुआ

आपको बताते चलें कि, एक्टर सलमान खान को डेंगू की चपेट में आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि वो अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की भी शूटिंग कर रहे थे. लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो फिलहाल फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे।खबर का पता चलते ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं।

Salman khan Salman Khan hospitalise Salman Khan photos Salman Khan bigg boss 16 karan johar bigg boss 16 Salman Khan Dengue Salman Khan dengue update Salman Khan health update Salman Khan heatlh Salman Khan shooting cancel Salman Khan Suffering from dengue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें