Advertisment

Salman Khan Death Threat Case: 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक्टर !, पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आज गुरूवार को बड़ा खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है जिसमें बताया कि, एक्टर सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं।

author-image
Bansal News
Salman Khan Death Threat Case: 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक्टर !, पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan Death Threat Case: पंजाब का चर्चित मामला मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को लेकर चल रहा है इसमें आज गुरूवार को बड़ा खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है जिसमें बताया कि, एक्टर सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। इस गैंग ने इन सालों में एक्टर की हत्या करने की पहले 4 बार कोशिशें कीं गई है।

Advertisment

फॉर्म हाउस पर मारने का था बड़ा प्लान

आपको बताते चलें कि, पंजाब पुलिस ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस ने सलमान को मारने की साजिश रची थी। प्लान A के फेल हो जाने के बाद गैंग ने प्लान B तैयार किया था। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताते चलें कि, पहले प्रयास में गोल्डी बरार ने सलमान खान को निशाने पर लेकर हत्या करने के लिए कपिल पंडित (लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर) को चुना था और यह तय हुआ था कि पनवेल फार्महाउस जाने के वक्त एक्टर पर जानलेवा हमला किया जाए। बताया जा रहा है कि, फार्महाउस पर हमला करने से पहले पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और बाकी शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुके थे, क्योंकि यहीं सलमान का फार्म हाउस है। वे करीब डेढ़ महीने तक रुके भी थे।

जानें कैसे हुआ खुलासा

इसे लेकर पंजाब पुलिस ने शूटर कपिल पंडित को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था।  जिस मामले में आरोपी से पूछताछ में सलमान की हत्या का खुलासा किया और पूरी साजिश के बारे में बताया। सामने यह भी आया कि, लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमान सिर्फ दो बार ही जोधपुर में कोर्ट पेशी पर आए। दोनों बार उनकी सुरक्षा सख्त रखी गई।

Salman khan sidhu moose wala Lawrence Bishnoi salim khan salman khan bulletproof car salman khan bulletproof toyota land cruiser salman khan death threat salman khan new bulletproof car salman khan new car salman khan receives death threat salman khan toyota land cruiser salman khan upgrades car sidhu moose wala shot sidhu moose wala shot dead
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें