Advertisment

Salman Khan Concert Postponed : क्या लॉरेंस की धमकी से टला सलमान का कॉन्सर्ट ! अप्रैल में होना तय था, जानें

टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जान से मारने की धमकी ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच ही कोलकाता में होने वाले शो को हाल ही में टाल दिया है जो मई-जून में हो सकता है।

author-image
Bansal News
Salman Khan Concert Postponed : क्या लॉरेंस की धमकी से टला सलमान का कॉन्सर्ट ! अप्रैल में होना तय था, जानें

Salman Khan Concert Postponed : जैसा कि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के बाद से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ( Salman Khan) पर खतरा मंडरा रहा है वहीं पर टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जान से मारने की धमकी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच ही कोलकाता में होने वाले शो को हाल ही में टाल दिया है जो मई-जून में हो सकता है।

Advertisment

अप्रैल में होने वाला था शो

आपको बताते चलें कि, जनवरी में शो के पोस्टपोन होने के बाद इसकी डेट अप्रैल में रखी गई, लेकिन अब फिर से डेट्स में बदलाव करते हुए मई-जून में ट्रांसफर कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, इस पर धमकी का असर हो गया है। हर साल देश-विदेश में दबंग टूर करते हैं। इसमें उनके साथ कई और सेलिब्रिटीज भी परफॉर्म करते हैं। इस बार उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा, आयुष शर्मा और गुरु रंधावा भी परफॉर्म करने वाले थे।

ऑर्गेनाइजर्स ने जैकलीन को ठहराई वजह

आपको बताते चलें कि, यहां पर शो को कराने वाले ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि, 'नवंबर और दिसंबर में सलमान खान की टीम कोलकाता आई थी। मैंने उस दौरान टीम से बात की थी तो मामला सिर्फ जैकलीन फर्नांडीज की डेट्स का फंसा था। हम इस पर काम कर रहे हैं, जल्द ही शो की तारीख का ऐलान होगा। उम्मीद है कि ये शो कोलकाता के सबसे बड़े प्लेग्राउंड में से एक में होगा।'

Salman khan salman khan latest news salman khan movies salman khan news salman khan songs salman khan fan club here's why salman khan's dabangg 3 postponed postpone show salman khan live in kathmandu nepal salman khan and alia bhatt's inshallah postponed salman khan concert salman khan concert cancelled salman khan concert in nepal cancelled salman khan concert news salman khan international concert salman khan news today salman khan's concert in nepal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें