Advertisment

Bigg Boss: अपनी फीस को लेकर सलमान खान ने दी सफाई, कहा- नहीं मिल रहे 100 करोड़

Bigg Boss: अपनी फीस को लेकर सलमान खान ने दी सफाई, कहा- नहीं मिल रहे 100 करोड़

author-image
Bansal news
Bigg Boss: अपनी फीस को लेकर सलमान खान ने दी सफाई, कहा- नहीं मिल रहे 100 करोड़

Bigg Boss: जैसे ही बिग बॉस के सीजन की शुरूआत होती है वैसे ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है कि सलमान खान को सीजन हॉस्ट करने के लिए कितने करोड़ चार्ज करते है। कुछ ऐसी खबरें भी आई कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को हॉस्ट करने के लिए सलमान खान 1000 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे है। वहीं कही ऐसा भी कहा गया कि भाईजान को इस सीजन में 100 करोड़ रूपए मिल रहे है। अब हाल ही में सलमान खान ने इन सारी खबरों का खंडन करते अपनी फीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है सलमान ने क्या कहा।

Advertisment

फीस को लेकर ये कहा

बता दें कि बिग बॉस का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होंने जा रहा है। इस वजह से शो को प्रमोट करने के इरादे से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जहां शो को लेकर काफी कुछ रिवील हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान जब सलमान से उनकी फीस के बारें में पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस हॉस्ट करने के 100 करोड़ मिल रहे है तो इस पर सलमान खान ने कहा कि उन्हें 100 करोड़ रुपये नहीं मिल सकते। अगर मिलते तो वो काम क्यों करते। इसके साथ भाईजान ने ये भी स्वीकार किया कि ऐसी खबरों से उनके वकीलों का खर्चा जरूर बढ़ गया है क्योंकि इनकम टैक्स की नजर उन पर आ टिकी हैं।

बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है और वो है तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक।

Salman khan सलमान खान salman khan latest news salman khan news zee news hindi bigg boss 16 Bigg boss 16 contestants Bigg boss 16 host fees Bigg boss 16 latest updates Bigg boss 16 news Bigg boss 16 Salman khan fees Bigg boss 16 starting date Salman Khan bigg boss 16 salman khan fees बिग बॉस 16 बिग बॉस 16 लेटेस्ट अपडेट्स बिग बॉस 16 सलमान खान फीस सलमान खान फीस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें