Advertisment

Salman Khan-Akshay Kumar Emotional Video: दोस्त अक्की के लिए सलमान ने बरसाया प्यार ! थ्रोबैक इमोशनल वीडियो किया शेयर

author-image
Bansal News
Salman Khan-Akshay Kumar Emotional Video: दोस्त अक्की के लिए सलमान ने बरसाया प्यार !  थ्रोबैक इमोशनल वीडियो किया शेयर

Salman Khan-Akshay Kumar Emotional Video: वैसे तो बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ हमेशा प्रोफेशनल नजर आती है क्या आपको पता है स्टार्स के बीच दोस्ती के काफी चर्चे है। यहां पर हाल ही में एक्टर सलमान खान का अपने दोस्त और एक्टर अक्षय कुमार के प्रति प्यार नजर आया है जहां पर उन्होंने एक थ्रोबैक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय काफी आंसू बहाते नजर आते है।

Advertisment

सलमान ने शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को एक्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो और ऑडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें अक्षय की बहन अलका भाटिया ने उन्हें रियलिटी शो में एक ऑडियो मैसेज भेजा, जिससे 'खिलाड़ी कुमार' भावुक हो गए. ये वीडियो को देखकर सलमान भी भावुक हो गए और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, "मैंने अभी कुछ ऐसा देखा जो मैंने सोचा कि मुझे हर किसी के साथ शेयर करना चाहिए. भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की, वास्तव में अद्भुत, यह देखकर बहुत अच्छा लगा...फिट रहें, काम करते रहें और भगवान हमेशा आपके साथ रहें." भाई. @अक्षय कुमार..

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/sPz-neYQn7wAe1eJ.mp4"][/video]

दोस्त अक्की का आया खास जवाब

यहां पर एक्टर सलमान खान के क्लिप शेयरिंग को देखने के बाद एक्टर अक्षय ने भी उन्हें जवाब दिया. एक्टर ने सलमान को जवाब देते हुए पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से शेयर किया और लिखा, " आपके संदेश से बहुत अच्छा लगा @beingsalmankhan..बहुत अच्छा लगा (मुझे बहुत अच्छा लगा) भगवान आपको भी आशीर्वाद दें...शाइन ऑन (हग इमोजी)..." बताया जा रहा है कि, यह इमोशनल क्लिप सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 की थी, जहां अक्षय फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन के दौरान पहुंचे थे. क्लिप में, उनकी बहन अलका ने अक्षय को खास मैसेज भेजा था जिसे सुनकर एक्टर भावुक हो गए थे। बता दें कि, बता दें कि, सलमान खान और अक्षय कुमार ने अब तक दो फिल्मों - 'मुझसे शादी करोगी' और 'जान-ए-मन' में साथ काम किया है.

Advertisment

Salman khan Akshay Kumar akshay kumar movies salman khan movies salman khan songs salman khan movie akshay kumar emotional akshay kumar videos inder kumar emotional video inder kumar emotional video before death inder kumar emotional video just before death salman khan akshay kumar salman khan praise akshay kumar salman khan sanjay dutt video salman khan video salman khan viral video salman khan's friend inder kumar emotional video just before death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें