Advertisment

Salim Khan-Helen : जब हेलन संग सलीम ने रचाया था ब्याह, बुरी तरह टूटी थी सलमा ! अरबाज के चैट शो में भावुक हुई सलमा

अरबाज खान ‘द इन्विन्सिबल्स विद की वजह से काफी सुर्खियों में हैं जिसमे उन्होंने चैट शो में अपनी सौतेली मां डांसर हेलन के साथ बातचीत की जिसमें एक टीजर सामने आया है।

author-image
Bansal News
Salim Khan-Helen : जब हेलन संग सलीम ने रचाया था ब्याह, बुरी तरह टूटी थी सलमा ! अरबाज के चैट शो में भावुक हुई सलमा

Salim Khan-Helen : बॉलीवुड में सेलिब्रिटी के किस्से कहानियां तो हर कोई सुनाई देते है जहां पर इन दिनों अरबाज खान ‘द इन्विन्सिबल्स विद की वजह से काफी सुर्खियों में हैं जिसमे उन्होंने चैट शो में अपनी सौतेली मां डांसर हेलन के साथ बातचीत की जिसमें एक टीजर सामने आया है। अपने रिश्ते को लेकर हेलन इमोशनल होती नजर आई है।

Advertisment

जानिए क्या हुआ वीडियो में खुलासा

आपको बताते चलें कि, वीडियो में हेलन अरबाज से बातचीत करते हुए इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें अहसास है कि सलीम और उनके रिश्ते का शुरुआती दौर अरबाज की मां सलमा के लिए बेहद बुरा रहा होगा। इतना ही नहीं हेलन कहती हैं कि वो कभी भी फैमिली में अलगाव नहीं चाहती थीं। साथ ही हेलन कहती है कि, अरबाज पूछते हैं कि क्या ये वही समय था, जब आप मिस्टर सलीम यानी हमारे पिता से मिली थीं। हेलन ने इस पर कहा- 'उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया था, हम दोस्त बन गए। मम्मी बहुत अच्छी थीं।' अरबाज कहते हैं- 'वो वक्त आपके लिए काफी मुश्किल भरा रहा होगा। हेलन ने जवाब दिया- हां, तुम्हारी मां ने उस समय बहुत कुछ सहा होगा।'

Image

परिवार ने एक साथ करीब ला दिया

आपको बताते चलें कि, आगे खुलासे में हेलन ने आगे कहा- लगता है कि मुझे किस्मत ने आप सभी के करीब ला दिया। मुझे आप सभी का शुक्रिया करना चाहिए। मैं कभी भी परिवार (सलीम की फैमिली)को अलग नहीं करना चाहती थी।1990 में फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि सलीम और हेलन की शादी ने उनकी पहली उनकी मां सलमा को बुरी तरह तोड़ दिया था।

salim khan big announcement salim khan helen and salim khan marriage helen and salim khans love story helen salim khan helen salim khan biography helen salim khan love story salim khan about helen salim khan birthday salim khan family salim khan helen marriage photo salim khan interview salim khan movies salim khan on salman khan salim khan on salman khan marriage salim khan on salman marriage salim khan wife salim salman salman khan father salim khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें