/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/havells.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 235.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 63.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 75.95 प्रतिशत बढ़कर 2,609.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,483.40 करोड़ रुपये थी।
https://twitter.com/BigBreakingNow/status/1417799970753716224
हैवेल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘दिक्कत के बावजूद विभिन्न खंडों में तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा। मांग बेहतर है तथा कोविड-19 से संबंधित अंकुश हटने के साथ हम इसमें और सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।’’ तिमाही के दौरान हैवेल्स का कुल खर्च 62.86 प्रतिशत बढ़कर 2,327.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,428.93 करोड़ रुपये था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें