Advertisment

Sale Special Offer: सिर्फ 10,799 में खरीदें Redmi Note 12 5G Flipkartऔर Amazonपर मिल रही शानदार डील

फ्लिपकार्ट और एमेजॉन सेल की शुरुआत 8 अक्‍टूबर से हो रही है। लेकिन अभी से ही दोनों ने ही कुछ प्रोडक्ट्स पर डील को शेयर करना शुरू कर दिया है।

author-image
Bansal news
Sale Special Offer: सिर्फ 10,799 में खरीदें Redmi Note 12 5G Flipkartऔर Amazonपर मिल रही शानदार डील

Sale Special Offer: फ्लिपकार्ट और एमेजॉन सेल की शुरुआत 8 अक्‍टूबर से हो रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट, PC जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत विभिन्न प्रोडक्‍ट्स पर कुछ सबसे बड़े डिस्‍काउंट और बेस्‍ट डील पेश किए जाने की उम्मीद है।

Advertisment

Flipkartऔर Amazon दोनों ने ही कुछ प्रोडक्ट्स पर डील को शेयर करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक डील है Redmi Note 12 5G पर। यह स्‍मार्टफोन अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था और अब इस फ़ोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। तो आइये जानते हैं इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन:

Redmi Note 12 5G (Mystique Blue,8GB RAM, 256GB Storage) : Amazon.in:  Electronics

कीमत

बता दें कि Redmi Note 12 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत फिलहाल 15,999 रुपये है। हालांकि एमेजॉन द्वारा शेयर की गई एक प्रमोशनल इमेज से पता चला है कि Redmi Note 12 5G का 4GB + 128GB वेरिएंट 13999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में मिल सकता है। साथ ही इसमें चुनिंदा बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

Advertisment

प्रोसेसर

Redmi Note 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 256 GB तक स्‍टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है, जिस पर MIUI 13 की लेयर है।

बैटरी

अगर बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा

Redmi Note 12 5G बैक कैमरा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Advertisment

Redmi Note 4G

तो वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसी फोन का 4G वेरिएंट महज 10,799 रुपये में पेश किया जा रहा है। इसमें बैंक ऑफर्स, डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज ऑफर शामिल है.
Redmi Note 12 4G यह फोन फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर्स में उपलब्‍ध है।

ये भी पढ़ें:

Benefits of Walking Barefoot on Grass: हरी घास पर बिना चप्पल के घूमना होता है फायदेमंद, मिलता है तनाव से आराम

India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका

Advertisment

MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट

Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित

Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन

Flipkart's Big Billions Day Sale And Amazon Great Indian Festival Sale, Sale Special Offer, Flipkart's Big Billions Day Sale, Amazon Great Indian Festival Sale, फ्लिपकार्ट सेल,एमेजॉन सेल, Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 4G, Redmi, Smartphone Special Offer, Smartphone

smartphone Redmi amazon great indian festival sale Redmi Note 12 5G फ्लिपकार्ट सेल Flipkart's Big Billions Day Sale Flipkart's Big Billions Day Sale And Amazon Great Indian Festival Sale Redmi Note 12 4G Sale Special Offer Smartphone Special Offer एमेजॉन सेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें