Advertisment

Mukesh Ambani Driver Salary: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश, जानिए

Mukesh Ambani Driver Salary: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश, जानिए Mukesh Ambani Driver Salary: Salary of Mukesh Ambani's driver will blow your mind, know

author-image
Bansal News
Mukesh Ambani Driver Salary: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश, जानिए

Mukesh Ambani Driver Salary: भारतीय उद्योग जगत की बात करें तो मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के दूसरे सबसे धनवान व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और पूरा अंबानी परिवार अपनी रॉयल और लक्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है। भारतीय बिजनेस मैग्नेट मुकेश अंबानी की संपत्ति का अनुमान कई मीडिया आउटलेट्स ने लगाया है, लेकिन अब टाइकून के ड्राइवर के वेतन पर रिपोर्ट सामने आई है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी के कार ड्राइवर्स को काफी कड़ी ट्रेनिंग का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उनके ड्राइवर की सैलरी (Mukesh Ambani driver salary) भी काफी ज्यादा होती है। कहा जाता है कि जितना एक शख्स बड़ी कंपनी में नहीं कमाता है उससे ज्यादा तो मुकेश अंबानी के ड्राइवर कमाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी के घर में लगभग 600 से 700 कर्मचारी काम करते हैं। वहीं ड्राइवरों की संख्या 500 से ज्यादा हैं। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर ड्राइवरों की सैलरी 2 लाख रूपए प्रति महीने से भी ऊपर है। जिस वजह से उनका सलाना इनकम 24 लाख रूपए तक जाता है। इसके साथ ही इन्हें किसी बड़ी कंपनी में काम करने वाले एंप्लाई की तरह मेडिकल इंश्योरेंस जैसी फैसिलिटी भी मिलती है।

अंबानी के घर में नौकरी पाने के लिए आपको अच्छी ड्राइविंग, ड्राइविंग के सभी रूल्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई करने वाले युवाओं का सपना होता है कि वह इन अमीर घरों में एक बार नौकरी करें। हालांकि, यहां इतनी आसानी से नौकरी मिलती नहीं है।

Advertisment
Mumbai News tea mukesh ambani nita ambani driver salary morning tea cost lakhs mukesh ambani employee nita ambani crockery nita ambani driver children of mukesh ambani abroad read in nita ambani driver salary nita ambani morning tea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें