Advertisment

MP MLA Salary: MP में बढ़ सकती है विधायकों की सैलरी, जानें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?

MP MLA Salary: MP में बढ़ सकती है विधायकों की सैलरी, जानें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है? MP MLA Salary: Salary of MLAs may increase in MP, know how much salary they get every month?

author-image
Bansal News
MP MLA Salary: MP में बढ़ सकती है विधायकों की सैलरी, जानें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?

MP MLA Salary: मध्यप्रदेश के विधायकों की वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। जहां पहले विधायकों का स्वेच्छानुदान 25 लाख रुपये तक बढ़ाया गया था वहीं 7 साल अब उनकी सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते बढ़ाए जा सकते है। बता दें कि भाजपा से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने कई बार इसकी मांग कर चुके हैं।

Advertisment

मालूम हो कि विधायकों के वेतन भत्ते को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में समिति भी बनाई है, जिसकी प्रारंभिक बैठक भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि वेतन-भत्ते में वृद्धि की ऐलान एक-दो दिन में की जा सकती है।

हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधायकों को हर महीने वेतन के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपये और अन्य भत्ते दिए जाते है। आखिरी बार मध्य प्रदेश कैबिनेट ने साल 2016 में विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के वेतन वृद्धि को मंजूरी दी थी। जिसमें विधायकों के लिए मासिक वेतन और भत्ते 71,000 रुपये से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दिया गया था। इसी तरह कैबिनेट मंत्रियों को मौजूदा 1.20 लाख रुपये के बजाय 1.70 लाख रुपये और राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया गया था

madhya pradesh MP MP-MLA Madhya Pradesh MLA madhya pradesh mla salary MLA salary mla salary list MP CM Salary MP Minister Salary mp mla salary MP MLA Salary and Allowance salary of cm salary of minister salary of mla salary of vidhayak statewise mla salary list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें