MP MLA Salary: मध्यप्रदेश के विधायकों की वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। जहां पहले विधायकों का स्वेच्छानुदान 25 लाख रुपये तक बढ़ाया गया था वहीं 7 साल अब उनकी सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते बढ़ाए जा सकते है। बता दें कि भाजपा से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने कई बार इसकी मांग कर चुके हैं।
मालूम हो कि विधायकों के वेतन भत्ते को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में समिति भी बनाई है, जिसकी प्रारंभिक बैठक भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि वेतन-भत्ते में वृद्धि की ऐलान एक-दो दिन में की जा सकती है।
हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधायकों को हर महीने वेतन के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपये और अन्य भत्ते दिए जाते है। आखिरी बार मध्य प्रदेश कैबिनेट ने साल 2016 में विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के वेतन वृद्धि को मंजूरी दी थी। जिसमें विधायकों के लिए मासिक वेतन और भत्ते 71,000 रुपये से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दिया गया था। इसी तरह कैबिनेट मंत्रियों को मौजूदा 1.20 लाख रुपये के बजाय 1.70 लाख रुपये और राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया गया था