/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/पीएम.jpg)
BHOPAL: केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 7 वां वेतन भत्ता दे दिया है और वहीं राज्य सरकारें भी आए दिन अपने कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाती रहती हैं।जिससे उनके वेतन में बढ़ोत्तरी होती रहती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि,हाल के वर्षों में राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाई कोर्ट के जजों की सैलरी भी बढ़ी है। सैलरी की इस बढ़त में पीएम की सैलरी 2012-13 से वैसी ही बरकरार है।इसी सैलरी के क्रम में आज हम आपको पीएम मोदी की सैलरी की जानकारी देने जा रहे हैं।
Salary of indian prime minister
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी (Prime Minister Salary)
आपको बता दें भारत के प्रधानमंत्री को प्रतिमाह लगभग 1,60,000 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है। इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी है। इसके अलावा व्यय भत्ता 3000 रुपये और सांसद भत्ता 45,000 रुपये मिलता है। साथ ही 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो महीने 61,000 रुपये होता हैं। यह सभी मिलाकर 1,60,000 लाख हो जाता है। प्रधानमंत्री को यह सैलरी वर्ष 2012 से मिल रही है।
अगर पीएम की साल भर की सैलरी को बांटा जाये तो यह आंकड़ा ऐसा दिखाई देगा-
-सालाना-एक साल में: ₹ 19,20,000.00(उन्नीस लाख रुपए)
-मासिक-एम माह में: ₹ 1,60,000.00(एक लाख साठ हजार रुपए)
-साप्ताहिक-एक हप्ते में: ₹ 36,923.08(लगभग छत्तीस हजार नौ सौ तेइस रुपए)
-दैनिक-एक दिन में: ₹ 7,384.62(लगभग सात हजार तीन सौ चौरासी रुपए)
वहीं जब प्रधानमंत्री जब रिटायर हो जाते है या अपना पद छोड़ देतेहैे, तो उन्हें कई तरह की सुविधाएं और फायदे दिए जाते हैं।इन फायदों में उन्हें रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए आवास दिया जाता है। साथ ही पांच साल के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा, एसपीजी कवर, साथ में कार्यालय व्यय और निजी सचिव भी दिए जाते हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।
* एक साल तक SPG सुरक्षा।
* जिंदगी भर के लिए मुफ्त बिजली और पानी।
* छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट (एग्जीक्यूटिव क्लास)।
* पूरी तरह फ्री रेल यात्रा।
* आजीवन मुफ्त आवास
* नि:शुल्क चिकित्सा सहायता
* 5 साल तक ऑफिस का पूरा खर्च।
वहीं रिटायर्ड पीएम को पांच साल के बाद एक निजी सहायक और पिओन, वायु और ट्रेन यात्रा, कार्यालय खर्च के लिए सालाना 6,000 रुपये भी दिए जाते हैं।
इस तरह आपने देखा कि ये पीएम मोदी की सैलरी का वर्तमान प्रारूप है।
Salary of indian prime minister
N0TE- वैसे प्रधानमंत्री को कई तरह की अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं यह आलेख सम्पूर्ण वित्तीय व्योरा प्रस्तुत नहीं करता सामान्य जानकारियां 2021 तक आपको दी जा रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/PM-1-859x483.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/PM-4-859x529.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/PM3-559x559.webp)
चैनल से जुड़ें