Advertisment

बड़ी खबर : 66 फीसदी बढ़ी विधायकों की सैलरी, सीएम अब मिलेंगे इतने

बड़ी खबर : 66 फीसदी बढ़ी विधायकों की सैलरी, सीएम अब मिलेंगे इतने Salary of delhi MLAs increased by 66%, CM will now get this much vkj

author-image
deepak
बड़ी खबर : 66 फीसदी बढ़ी विधायकों की सैलरी, सीएम अब मिलेंगे इतने

Salary increased of delhi MLAs : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार के बजट सत्र से पहले विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्ते में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके लिए काननू विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार अब विधायकों को 90 हजार रूपये महीना मिलेगा। इससे पहले विधायको को 54 हजार रूपये ​मिलते थे। वही मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा स्पीकर, विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक को वेतन और भत्ते को बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रूपये महीना कर दिया हैं। इससे पहले इन्हें 72 हजार रूपये वेतन मिलता था।

Advertisment

जारी अधिसूचना के तहत अब विधायकों को मूल वेतन 30 हजार रुपये, मंत्रियों को मूलवेतन 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया है। वही दैनिक भत्ता 1,500 रुपये, इसके अलावा विधायकों को सालाना एक लाख रुपये यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले यात्रा भत्ता 50 हजार रूपये दिया जाता था। वही विधायकों को लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल खरीदने के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। यह भी बता दें कि विधायकों और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया था अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वेतन वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है।

delhi Delhi News (Delhi Government delhi assembly bill to increase salary of mla in delhi delhi (indian state) delhi assembly salary hike Delhi MLA Delhi MLA Salary delhi mla salary hike delhi mla salary increase delhi mla salary increased delhi mlas salary salaries of Delhi MLA salary of mla in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें