Salary increased of delhi MLAs : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार के बजट सत्र से पहले विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्ते में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके लिए काननू विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार अब विधायकों को 90 हजार रूपये महीना मिलेगा। इससे पहले विधायको को 54 हजार रूपये मिलते थे। वही मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा स्पीकर, विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक को वेतन और भत्ते को बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रूपये महीना कर दिया हैं। इससे पहले इन्हें 72 हजार रूपये वेतन मिलता था।
जारी अधिसूचना के तहत अब विधायकों को मूल वेतन 30 हजार रुपये, मंत्रियों को मूलवेतन 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया है। वही दैनिक भत्ता 1,500 रुपये, इसके अलावा विधायकों को सालाना एक लाख रुपये यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले यात्रा भत्ता 50 हजार रूपये दिया जाता था। वही विधायकों को लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल खरीदने के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। यह भी बता दें कि विधायकों और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया था अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वेतन वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है।