Advertisment

Salary Hiked Contract Workers: दीवाली पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला ! पंचायत सहायकों समेत पैरा टीचर की बढ़ी सैलरी

author-image
Bansal News
Salary Hiked Contract Workers: दीवाली पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला ! पंचायत सहायकों समेत पैरा टीचर की बढ़ी सैलरी

जयपुर। Salary Hiked Contract Workers  राजस्थान सरकार ने संविदा के आधार पर रखे गए 31 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी व पैरा टीचर का वेतनमान संशोधित करने का फैसला किया है। इस बारे में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया।

Advertisment

जानें क्या है आदेश

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने इस आदेश की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया,'प्रदेश के आमजन की राय से कांग्रेस का जन घोषणा पत्र बनाने का सौभाग्य मिला जिसमें हमने प्रदेश में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का संकल्प लिया था। उसे आज प्रदेश की जवाबदेह राजस्थान सरकार ने पूरा कर दीपावली का तोहफा दिया।

सीएम गहलोत किया आभार

उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार।' शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आदेश की प्रति के साथ ट्वीट किया, “संविदाकर्मी ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी एवं पैरा टीचर्स जिनकी अनुमानित संख्या 31473 है, के वेतनमान को संशोधित कर दिया है। इन्हें अब नौ साल की सेवा पर 18500 रुपये का वेतन तथा 18 साल की सेवा पर 32 हजार रुपये का वेतन मिलेगा।”

rajasthan Ashok Gehlot अशोक गहलोत Rajasthan contractual workers Rajasthan contractual workers Salary Rajasthan contractual workers Salary hike Rajasthan contractual workers Salary increased Rajasthan contractual workers Salary increased news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें