Bhopal Collector Decision: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोकसेवा प्रबंधक प्रसून सोनी का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने अफसरों के निर्देश में लापरवाही बरतने और रिपोर्ट तैयार नहीं करने पर भी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों को लेकर भी नाराजगी जताई और संबंधित अफसरों को फटकार भी लगाई है।
अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
कलेक्टोरेट में सोमवार को हुई बैठक में कलेक्टर सिंह और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। विशेष रूप से, सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों को लेकर कई अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की गई।
नवंबर में बैठक में तैयारी से आएं अधिकारी
कलेक्टर सिंह ने राजस्व विभाग में शिकायतों के समाधान में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नवंबर माह के अंत में होने वाली समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक के लिए अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ आना होगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल मंडल को मिली एक और ट्रेन: भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी छपरा-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
किसानों की समस्या का हो समाधान
इसके अलावा, कलेक्टर सिंह ने खाद उपलब्धता बनाए रखने और सोयाबीन एवं धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश भी दिया है। उन्होंने अधिकारियों को समाधान ऑनलाइन में पूरी तैयारी से आने को कहा है ताकि शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द हो सके।
यह भी पढ़ें: 20 साल पुराने मामले में फैसला: बहू को टीवी देखने, पड़ोसियों से मिलने और अकेले मंदिर जाने न देना क्रूरता नहीं
सीएम ने की थी समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले महीने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की थी, जिसमें भोपाल जिला 24वें नंबर पर था। शिकायतों के पेंडिंग होने से वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। इसके बावजूद, शिकायतों का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा, जिस पर कलेक्टर ने सोमवार को मीटिंग लेकर अफसरों को फटकार लगाई है।