Advertisment

Salary Cut in Wipro: विप्रो कंपनी ने फ्रैशर्स को दिया तगड़ा झटका ! पैकेज ऑफर से सैलरी घटाकर की आधी, जानें क्यों किया ऐसा

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने अपने फ्रैशर्स की सैलरी घटाकर आधी कर दी है और उन्हें जो पैकेज ऑफर किया था उससे आधे पैकेज में ज्वाइन करने के लिए कहा है।

author-image
Bansal News
Salary Cut in Wipro: विप्रो कंपनी ने फ्रैशर्स को दिया तगड़ा झटका ! पैकेज ऑफर से सैलरी घटाकर की आधी, जानें क्यों किया ऐसा

Salary Cut in Wipro: इन दिनों की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर विप्रो कंपनी ने नौकरी के मामले में अपने नए कर्मचारियों को झटका दिया है। कहा जा रहा है कि, दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने अपने फ्रैशर्स की सैलरी घटाकर आधी कर दी है और उन्हें जो पैकेज ऑफर किया था उससे आधे पैकेज में ज्वाइन करने के लिए कहा है।

Advertisment

विप्रो में नियुक्ति का कर रहे थे इंतजार

आपको बताते चलें कि, विप्रो का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है और कंपनी ने जिन फ्रेशर्स को पहले 6.5 लाख रुपये सालाना सैलरी का ऑफर किया था, अब उन्हें 3.5 लाख रुपये की सालाना सैलरी पर कंपनी जॉइन करने के लिए कहा है। यहां पर कहा जा रहा है कि, कर्मचारी संगठन Nascent Information Technology Employees Senate यानी एनआईटीईएस ने इस कदम को अनुचित और अस्वीकार्य बताया है।

जाने विप्रो ने क्यों लिया फैसला

यहां पर विप्रो कंपनी ने फैसला लेते हुए कहा कि, "फिलहाल हमारे पास कुछ निश्चित प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रोल के लिए जगह मौजूद है और इसके लिए सालाना कंपनसेशन 3.5 लाख रुपये होगा. हम अपने सभी वेलोसिटी ग्रेजुएट्स जो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी आना चाहते हैं, उनसे कहना चाहते हैं कि वो इन रोल में आ जाएं." विप्रो से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उनकी ओर से जवाब आया कि मौजूदा आर्थिक माहौल और अपने बिजनेस की जरूरतों को देखते हुए हमारे लिए ये जरूरी है कि हम अपने आने वाले समय की योजनाओं को थोड़ा बदलें। यहां पर कंपनी ने यह भी कहा कि, कंपनी अपने सभी एंप्लाइज की तरक्की और सफलता को लेकर प्रतिबद्ध है और नए ग्रेजुएट्स का स्वागत करने के लिए भविष्य में तैयार है।

salary it company wipro freshers विप्रो"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें