Advertisment

MP में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों का वेतन बढ़ा: सिर्फ 50 रुपए बढ़ाने के फैसले को कर्मचारी एसोसिएशन ने बताया मजाक

MP News: मप्र में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों का वेतन बढ़ा, अब अकुशल और कुशल मजदूरों को इतने रुपए प्रतिमाह मिलेगा वेतन

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 2 लाख 75 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। तीन श्रेणी (अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल) के कर्मचारियों के वेतन में औसत 50 रुपए प्रति माह की वृद्धि हुई है। हालांकि, इस वृद्धि को कर्मचारियों ने नाकाफी बताया है। यह वेतनवृद्धि आज यानी 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दी गई है। इससे पहले मार्च 2024 में श्रमिकों के वेतन का वेतन बढ़ाया गया (MP News) था।

Advertisment

श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर से आदेश जारी

publive-image

मध्यप्रदेश श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर ने सोमवार को वेतनवृद्धि के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 393.27 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसमें 250 रुपए वेतन और 143.27 रुपए महंगाई भत्ता है। ऐसे ही उच्च कुशल श्रमिक को 529.23 रुपए प्रतिदिन वेतन मिलेगा, जिसमें 374.42 रुपए वेतन और 154.81 रुपए महंगाई भत्ता शामिल (MP News) है।

मध्यप्रदेश में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन

publive-image

ये भी पढ़ें: Budhni SDM: बुधनी SDM राधेश्याम बघेल को हटाया, RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से की थी बदसलूकी, वायरल हुआ था वीडियो

50 रुपए महीने की भी कोई वृद्धि होती है?

सरकार (MP News) के इस फैसला पर अधिकतर श्रमिक संगठनों का कहना है कि सरकार को लगातार बढ़ती महंगाई एवं श्रमिकों की माली हालत देखकर निर्णय लेना चाहिए था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने अकुशल श्रमिक का वेतन बढ़ाकर 18066, अर्द्धकुशल का 19929 रुपए और कुशल श्रमिक का 21917 रुपए किया है। कम से कम मध्य प्रदेश सरकार को इतना वेतन कर देना चाहिए (MP News) था।
मप्र कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि ये तो श्रमिकों के साथ मजाक है। 50 रुपए महीने की भी कोई वृद्धि होती है? हाल ही में दिल्ली सरकार ने भी श्रमिकों का वेतन बढ़ाया है। मध्यप्रदेश सरकार को कम से कम उतना ही वेतन बढ़ा देना था, ताकि महंगाई के इस दौर में श्रमिकों के परिवार भी ठीक से जीवन जी सकें।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत-बांग्लादेश की टीमें कल ग्वालियर आएंगी, शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील

MP news madhya pradesh news एमपी न्यूज मध्यप्रदेश समाचार MP daily wage employees workers' salary increased मप्र दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों का वेतन बढ़ा मजदूरों का वेतन बढ़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें