Salaar Teaser Update: साउथ के सुपरस्टार प्रभास जहां पर करियर की फ्लॉप फिल्मों से गुजर रहे है साहो के बाद आदिपुरूष जहां पर बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अब अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
सालार में क्या मिलेगा धमाका
आपको बताते चलें कि, एक्टर प्रभास के फैंस आदिपुरूष के बाद अब सालार को लेकर बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो एक्साइटेड भी है। इस बार प्रशांत नील ‘सालार’ में क्या धमाका करने वाले हैं. ये एक्साइटमेंट साल की शुरूआत में ‘साल नही सालार है’ ट्रेंड कराने के साथ ही शुरू हो गई थी। सामने आया है कि, इस फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा।
SALAAR TEASER IS ON THE WAY – GET SET GO AS PRABHAS ARRIVES AS A MONSTER!
Sources have confirmed that #SalaarTeaser will be out in a fortnight with #Prabhas presented in an action-packed avatar by #PrashanthNeel. Any guesses on the date of launch? pic.twitter.com/9SuBaqCCSe
— Himesh (@HimeshMankad) July 1, 2023
जानें कब होगी रिलीज फिल्म
आपको बताते चलें कि, अपकमिंग फिल्म सालार 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां पर फिल्म में प्रभास के अलावा स्टार कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है तो वहीं पर इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
पढ़ें ये खबर भी-
SAFF Championship: सेमीफाइनल में लेबनान से भिड़ेगा भारत, जानें किसका रिकॉर्ड बेहतर
Viral News: प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पुलिसवाला डाल रहा था पानी, वायरल हुआ वीडियो