Advertisment

Salaar Release Postponed: 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म, मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट

28 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म अब रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन होने का कारण बताते हुए पोस्ट शेयर किया है।

author-image
Bansal News
Salaar Release Postponed: 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म, मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट

Salaar Release Postponed: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार से जुड़ा अपडेट सामने आया है। जहां पर इस महीने के 28 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म अब रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन होने का कारण बताते हुए पोस्ट शेयर किया है।

Advertisment

जानिए मेकर्स ने क्या कही बात

यहां पर फिल्म रिलीज के पोस्टपोन होने पर बयान जारी करते हुए पोस्ट में फैंस द्वारा मिल रहे सपोर्ट की सराहना की है और बताया है कि कुछ परिस्थितियों के चलते 28 सितंबर की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिल्म के लिए जरूरी चीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शकों को एक और साधारण एक्सपीरियंस दे सकें। हम हाईएस्ट स्टैंडर्ड पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Image

आगे लिखा कि, अब 28 सितंबर के बाद फिल्म कब रिलीज होगी इसके लिए आपको नई रिलीज डेट सही समय पर बता दी जाएगी क्योंकि हम अभी फिल्म को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं आप सब शानदार जर्नी का हिस्सा बन रहे हैं, उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद।

फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर

यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, प्रभास की फिल्म सालार एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। जिसे लिखा भी प्रशांत नील है और वह खुद ही इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें एक्टर प्रभास के अलावा श्रुति हासन, टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, ईश्वरी राव और रामचंद्रा राजू जैसा कलाकार अपने अभिनय का तड़का लगाते नजर आएंगे।

Advertisment

salaar postpone, salaar new release date, salaar delay, kgf 3 delay due to salaar, salaar, salaar budget, salaar movie, salaar release date,

#salaar salaar release date Salaar movie Salaar new release date kgf 3 delay due to salaar salaar budget salaar delay salaar postpone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें