Advertisment

Salaar Movie: सालार मूवी ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाया रिकार्ड

Salaar Movie: प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1 - सीजफायर’  ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर गजब की कमाई की।

author-image
Bansal News
Salaar Movie: सालार मूवी ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाया रिकार्ड

Salaar Movie: प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 - सीजफायर’  ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर गजब की कमाई की।

Advertisment

फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी कि मूवी ने पहले दिन ताबड़तोड़ 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म की पहले दिन की कमाई के मामले में टॉप पर आ गई है।

2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग

प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने ‘‘केजीएफ’’ से चर्चित प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सालार’  की पहले दिन की कमाई शेयर की। यह फिल्म शुक्रवार को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘‘सालार ने पहले दिन दुनिया भर में 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की। 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सबसे बड़ी ओपनिंग है।’’

Advertisment

क्या है मूवी की कहानी?

‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों, देवा और वर्धा के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनकी भूमिका प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाई है, जो अंत में कट्टर दुश्मन बन जाते हैं।

फिल्म के शुरुआती दिन का आंकड़ा प्रभास की पिछली फिल्म ‘‘आदिपुरुष’’ से बेहतर है, जिसने पहले दिन 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शुरुआती सप्ताहांत में शानदार प्रदर्शन किया था।

पठान, जवान और एनिमल को छोड़ा पीछे

‘‘आदिपुरुष’’ को लेकर कई विवादों के कारण बाद में कमाई में भारी गिरावट देखी गई। ‘सालार’ की शुरुआती कमाई ने शाहरुख खान की 2023 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों- ‘पठान’ और ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया।

Advertisment

जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये और 129.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘सालार’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 116 करोड़ रुपये कमाई की थी।

ये भी पढ़ें: 

prabhas #salaar prabhas movie pathan movie jawaan movie Salaar movie Animal movie salaar box office collection salaar collection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें