Salaar Hindi Trailer OUT: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर का धमाकेदार ट्रेलर जहां पर फैंस के लिए 1 दिसंबर को रिलीज किया गया है। वहीं पर इस ट्रेलर को देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए है।
जानिए कैसा है ट्रेलर
यहां पर सामने आए ट्रेलर में जमकर एक्शन नजर आ रहा है जहां पर फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 47 सेकेंड का है, जिसमें प्रभास की एंट्री 2 मिनट 18 सेंकड में होती है। फिल्म में खानसार नाम के शहर की कहानी दिखाई जाने वाली है। इसे दो दोस्तों की कहानी और ड्रामे के साथ एक्शन का फुल पैकेज है।
फिल्म सालार एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायाली और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। सबसे पहले फिल्म का तेलुगु भाषा में ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे महज 30 मिनट में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने देखा है।
22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, फिल्म सालार 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है जिसे साउथ फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, जो पहले KGF, KGF-1 जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदारों में होंगे। फिल्म को 400 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट दिसंबर 2020 में की गई थी। जिसके बाद 29 जनवरी 2021 से फिल्म की शूटिंग तेलंगाना के गोडावरीखानी मे पास स्थित कोएले की खदान में शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें
Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक
December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क
Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में
Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे
Salaar, Prabhas, Shruti Haasan, Prashanth Neel, Salaar Movie, Salaar trailer, Salaar trailer out, Salaar film trailer, Salaar Movie Twitter Reaction, Salaar release date