Advertisment

Sakshee Malikkh: हमें बदनाम करने की कोशिश की गई, FIR दर्ज होने पर पहलवान साक्षी मलिक का बयान

एक तरफ जहां पर बीते दिन नई संसद का उद्धाटन किया गया है वहीं पर दूसरी तरफ नए संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों को जाने से पुलिस ने रोका।

author-image
Bansal News
Sakshee Malikkh: हमें बदनाम करने की कोशिश की गई, FIR दर्ज होने पर पहलवान साक्षी मलिक का बयान

Sakshee Malikkh: एक तरफ जहां पर बीते दिन नई संसद का उद्धाटन किया गया है वहीं पर दूसरी तरफ नए संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों को जाने से पुलिस ने रोका। इसके साथ ही उन्हे महापंचायत की नहीं करने की इजाजत दी गई। यहां पर पहलवानों को घसीटकर मामला दर्ज करने को लेकर पहलवान साक्षी मलिक का बयान सामने आया है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- MP Election 2023: Dheeraj Pateria की BJP में वापसी, पार्टी छोड़कर कांग्रेस में हुए थे शामिल

जानिए क्या बोली साक्षी मलिक

आपको बताते चले कि, पहलवान विनेश फोगट और संगीता फोगट की बस में मुस्कुराते हुए फोटो को एडिट करने के मामले पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि, सोशल मीडिया पर हमारी तस्वीरें एडिट करके डाली गई, हम परेशान थे लेकिन हमारी हंसती हुई तस्वीर एडिट की गई। हमें परेशान करने के लिए ऐसा किया गया। मुझे नहीं लगता कि यह सही है, हमें बदनाम करने की कोशिश की गई। हमने अभी आगे के बारे में नहीं सोचा है। हम आगे के बारे में बाद में जानकारी देंगे।

कल जो स्थिति बनी वह ख़राब थी, हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे। जंतर-मंतर से 10 कदम की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई थी। हमें जबरदस्ती बस में उठाकर डाला गया। हमें घसीटा गया, हमें चोट भी आई।

Advertisment

दिल्ली पुलिस का बयान

यहां पर 28 मई को पहलवानों का धरना व मार्च पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि,कल प्रदर्शनकारियों ने उनसे किए गए सभी अनुरोधों के बावजूद कानून का उल्लंघन किया। इसीलिए धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। यदि पहलवान भविष्य में फिर से धरने के लिए आवेदन देते हैं, तो उन्हें जंतर-मंतर के अलावा किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर अनुमति दी जाएगी।

पढ़ें ये खबर भी- MP Today News: CM हाउस में हाथ-ठेला, रेहड़ी-फेरी वालों की पंचायत, जॉब फेयर में आवेदकों को मिलेंगे ऑफर लेटर

Advertisment

जानें क्या था मामला

आपको बताते चले कि, बीते दिन रविवार 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी। पहलवानों ने नई संसद तक जाने के लिए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। सके बाद विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया। आपको बता दें कि, महिला रेसलर्स ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और वे उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं।

Delhi News wrestlers protest Sakshee Malikkh Brijbhushan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें