/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kakat.jpg)
नई दिल्ली। Sakat Chauth 2023 इस साल यानि वर्ष 2023 की सकट चौथ इस बार 10 जनवरी को आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार की सकट चौथ बेहद खास होने वाली है। क्योंकि ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस बार की सकट चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। जो इसे बेहद खास बना रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री (9893159724)के अनुसार सकट चौथ पर ये विशेष योग बन रहे हैं।
सभी काम होते हैं सिद्ध —
ज्योतिषार्य की मानें तो इस योग में किए गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं। चूंकि ये भगवान गणेश के पूजन के लिए खास माने जाने वाले त्योहार पर आ रही है इसलिए इसे और खास माना जा रहा है। क्योंकि माताएं संतान की प्राप्ति और उसकी दीर्घायु के लिए ये व्रत रखती हैं। इस बार ये त्योहार 10 जनवरी यानि मंगलवार को आ रहा है।
ये है चंद्रोदय का समय —
इस दिन महिलाएं स्नान आदि करके व्रत का संकल्प लेती हैं। इसके बाद शाम को भगवान गणेश की पूजा कर चंद्र दर्शन के बाद भोजन ग्रहण करती हैं। आपको बता दें कई महिलाएं अपनी सामर्थ के अनुसार भी इस व्रत का पालन करती हैं इस बार चंद्रोदय का समय रात 8:21 मिनट बताया जा रहा है। हालांकि शहर के अनुसार इसमें कुछ मिनट का अंतर हो सकता है।
चंद्रोदय समय —
चतुर्थी तिथि — मंगलवार सुबह 9:21 बजे से
चंद्र उदय तिथि — मंगलवार रात 8:21 बजे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/ram-govind-shashtri.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें