ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने Scindia attacked Sajjan Verma ग्वालियर का नाम बदलने की मांग की थी, जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधा है। सासंद सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा की ग्वालियर का नाम बदलने से पहले कांग्रेस को अपना नाम बदल देना चाहिए ताकि जनता के बीच में विश्वास कायम कर सकें। सिंधिया ने कहा की कांग्रेस इस संकट की घड़ी में राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।
दो शहरों के नाम बदलने की मांग थी
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दो शहरों के नाम बदलने की मांग थी। सज्जन सिंह वर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई और देवी अहिल्या बाई के नाम पर ग्वालियर और इंदौर शहर का नाम रखने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्कूल के पाठ्यक्रम में फ्रीडम फाइटर्स के साथ देशद्रोहियों के नाम भी शामिल किए जाने चाहिए।
इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि देश के लिए अपने प्राण त्याग देने वालों का ही नहीं बल्कि देशद्रोहियों के नाम भी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने चाहिए। ताकि बच्चे देशद्रोहियों के बारे में भी जान सके। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मी बाई और इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए।