Advertisment

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दिखाती फिल्म, शानदार रिव्यू के साथ देखें मूवी

एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आती है। फिल्म सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और वायरल वीडियो के पीछे के सच और समाज की सोच को झकझोरती है।

author-image
Bansal News
Sajini Shinde Ka Viral Video Review: सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दिखाती फिल्म, शानदार रिव्यू के साथ देखें मूवी

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: आज फ्राइडे के पैकेज में तेजस और 12th फेल के साथ एक और फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' रिलीज हुई है। एक्ट्रेस राधिका मदान ( Actress Radhika Madan) नजर आती है। फिल्म सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और वायरल वीडियो के पीछे के सच और समाज की सोच को झकझोरती है।

Advertisment

जानते है फिल्म की कहानी

यहां पर इस फिल्म की कहानी में सजनी शिंदे (राधिका मदान) एक स्कूल टीचर के वीडियो वायरल से लेकर गुम हो जाने के सस्पेंस पर आधारित है। यहां पर फिल्म में सजनी शिंदे की शादी होने वाली है इस बीच ही एक पार्टी में नशे की हालत में डांस करने पर सजनी का वीडियो बन जाता है जो सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

इसके बाद वीडियो के वायरल होने से शर्मिंदा सजनी अचानक से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर गायब हो जाती है।इस पोस्ट में वो अपने पिता और मंगेतर पर इल्जाम लगाती है। मामले की जांच के लिए पुलिस लग जाती है।

https://twitter.com/i/status/1712407884771086742

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन

फिल्म का डायरेक्शन औऱ राइटिंग काफी अच्छी है यहां पर फिल्म मैडॉक प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है तो इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान है। फिल्म का शानदार डायरेक्शन मिखिल मुसाले ने किया है जो फिल्म रॉन्ग साइड राजू से नेशनल अवॉर्ड जीते है। इस फिल्म की कहानी के आधार पर फिल्म का डायरेक्शन वास्तविकता दर्शाता है।

Advertisment

फिल्म की राइटिंग में कुछ नयापन औऱ अच्छा स्क्रीनप्ले नजर आता है फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है। मिखिल ने हमारे समाज के कई अहम मुद्दों को एक ही धागे में पिरोकर खूबसूरती से पेश किया है। इसके डायलॉग्स, सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन और आर्ट डायरेक्शन शानदार है।

कैसा है कलाकारों का अभिनय और म्यूजिक

यहां पर फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग फिल्म को शानदार बनाती है सजनी शिंदे के किरदार में राधिका मदान, उनके पिता सूर्यकांत शिंदे के रोल में सुबोध भावे और तेज तर्रार पुलिस अफसर बेला बरोट के किरदार में निमरत कौर ने अच्छा काम किया है जो फिल्म को बांधे रखते है। वहीं पर फिल्म की गाने हर जगह फिल्म में रोचकता भरते है जिन्हे कंपोजर-सिंगर हितेश सोनिक ने दिया है।

क्या रह गई कमी

फिल्म वैसे तो हर पहलू पर उम्दा है लेकिन आपको फिल्म में मराठी डायलॉग्स की भरमार और इसका डार्क टोन थोड़ा अच्छा नहीं लग सकता है। फिल्म की कहानी जितनी संजीदा है इसमें प्रभावशाली इमोशंस सीन होते तो फिल्म और भी शानदार होती।आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। एंटरटेनमेंट के साथ ही यह फिल्म आपको अहम संदेश भी देगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Viral Video Kanpur: बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ा ट्रैक्टर, देखकर लोग हुए हैरान

MP Holiday News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Advertisment

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

nimrat kaur,RADHIKA MADAN,Sajini Shinde Ka Viral Video,Sajini Shinde Ka Viral Video movie review, Sajini Shinde Movie, Sajini Shinde Movies Review, Sajini Shinde Movies Review Live

Radhika Madan nimrat kaur Sajini Shinde Ka Viral Video Sajini Shinde Ka Viral Video movie review Sajini Shinde Ka Viral Video Review Sajini Shinde Movie Sajini Shinde Movies Review Sajini Shinde Movies Review Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें