Advertisment

Saira Banu Health Updates: दिलीप कुमार के निधन के बाद से हैं तनाव में हैं बानो, बिगड़ी तबीयत...

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सायरा बानो Saira Banu Health Updates के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरएसल, दिग्गज अभिनेत्री को अस्पताल में....

author-image
Bansal News
Saira Banu Health Updates: दिलीप कुमार के निधन के बाद से हैं तनाव में हैं बानो, बिगड़ी तबीयत...

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सायरा बानो Saira Banu Health Updates के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरएसल, दिग्गज अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल की कमी की परेशानी के चलते आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि, सायरा बानो हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की पत्नी हैं। लेकिन, दिलीप कुमार की इसी साल जुलाई में Saira Banu Health Updates मौत हो गई थी। जिसके बाद से सायरा बानो खबरों से दूर हैं। बता दें कि, सायरा बानो के परिवार के खास मित्र फैजल फारुकी ने उनके स्वास्थय की जानकारी दी हैl

फैजल फारूकी पिछले कुछ समय से सायरा बानो और दिलीप कुमार के प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चिंता करने की कोई बात नहीं है। भगवान का आशीर्वाद है। उन्हें मुंबई के खार इलाके में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उनकी स्थिति ठीक है और वह Saira Banu Health Updates डॉक्टरों की निगरानी में है। कोरोना महामारी के चलते सारी सावधानियां बरती जा रही है। फैजल फारूकी ने यह भी कहा कि दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो काफी दुखी थी और उन्हें काफी तनाव हो गया था।

https://twitter.com/bellaj_123/status/1433000947295432704

Bansal News entertainment bollywood dilip kumar saira banu दिलीप कुमार सायरा बानो Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news Dilip Kumar demise Faisal Farooqui on Saira Banu Saira Banu friend Faisal Farooqui Saira Banu Health Updates फैजल फारूकी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें