Advertisment

'तनाव में आ जाती हूं,... ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने प्रेमानंद महाराज से किया सवाल, मिला ये जवाब

author-image
Bansal news

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल वृंदावन स्थित श्रीराधा केलिकुंज पहुंचीं। सुबह छह बजे उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपने मन की बात साझा करते हुए साइना ने कहा कि उन्हें मंदिर आना अच्छा लगता है, लेकिन एक बड़ी हस्ती होने के कारण जब आयोजनों में आमंत्रण आता है, तो वे भविष्य को लेकर चिंतित हो जाती हैं।

Advertisment

इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें नामजप का सुझाव देते हुए कहा कि सकारात्मकता का स्रोत ईश्वर का स्मरण है। उन्होंने कहा, 'जब तक हमारी दृष्टि अज्ञान से ग्रसित है, तब तक मन में चिंता, शोक और भय बना रहता है। इनसे छुटकारा पाने का सबसे सरल मार्ग भगवान का नामजप है। वर्तमान क्षण को ईश्वर के नाम में लगाकर हम न केवल अपने भूतकाल को शुद्ध कर सकते हैं, बल्कि भविष्य को भी संवार सकते हैं'।

संत ने आगे बताया कि हमारी बुद्धि जब मलिन होती है तो नकारात्मकता जन्म लेती है, लेकिन जब वह शुद्ध और सकारात्मक होती है तब सबसे बड़ी परेशानी में भी मन आनंदित रहता है। उन्होंने साइना को भरोसा दिलाया कि नियमित नामजप से उन्हें आत्मिक शांति और मानसिक स्थिरता मिलेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें