हाइलाइट्स
-
मेडिकल संचालक की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
-
MLA ने वीडियो जारी कर कहा फर्जी FIR की गई है
-
आवास पर नहीं है MLA कमलेश्वर डोडियार
रतलाम। MLA Kamleshwar Dodiyar: सैलाना विधायक विधानसभा चुनाव में विजयी हासिल करने के बाद से ही चर्चाओं में है। अब विधायक पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। इस आरोप के आधार पर विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इसको लेकर विधायक कमलेश्वर (MLA Kamleshwar Dodiyar) डोडियार ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं।
वीडियो में सैलाना विधायक कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले भी मेरे खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए थे। अब लोकसभा चुनाव है, इसलिए बीजेपी फिर से इस तरह की हरकत कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हजार बार जेल में डालें, मैं डरने वाला नहीं हूं।
बता दें कि सबसे चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) पर रतलाम के बाजना में एक मेडिकल संचालक ने एक करोड़ रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया है। इस आरोप पर विधायक डोडियार पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।
विधायक (MLA Kamleshwar Dodiyar) पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके सैलाना स्थित सरकारी आवास पर ताला लगा हुआ है। विधायक से पूछताछ के लिए पुलिस एमएलए की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि विधायक भी फरार है।
शिकायत की जांच के बाद FIR
बता दें कि 23 फरवरी को मेडिकल संचालक तपन राय ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) पर एक करोड़ रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया था।
इसके दूसरे दिन मेडिकल संचालक ने एसपी से शिकायत की, शिकायत की जांच के बाद 29 फरवरी की शाम सैलाना थाने में विधायक और उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
विधायक ने लगाए ये आरोप
विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) ने वीडियो जारी कर कहा कि एक फर्जी बंगाली डॉक्टर के खिलाफ सीएमएचओ और बीएमओ के माध्यम से क्लिनिक पर कार्रवाई करवाई थी, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है। अवैध तरीके से क्लिनिक चल रहा था।
इस मामले में मुझ पर पैसे मांगने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि फर्जी बंगाली डॉक्टर के खिलाफ लड़ने के लिए मुझे यदि जेल भेजा जाता है तो मैं डरने वाला नहीं हूं। बीजेपी हजार बार जेल में डाले, मैं डरने वाला नहीं हूं।
संबंधित खबर: MP Politics: ज्ञापन देने पहुंचे BJP विधायक उमाकांत शर्मा को क्यों छूने पड़े SDM के पैर, बोले- किस काम के SDM हो!
अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा
विधायक (MLA Kamleshwar Dodiyar) ने वीडियो में आगे कहा कि मैं पिछले कई सालों से फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ लड़ता आया हूं। विधानसभा चुनाव से पहले भी मुझ पर कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुझे बीजेपी लगातार परेशान कर रही है।
विधायक बनने के बाद लगातार झूठे प्रकरण दर्ज कर जेल में बंद करने की कोशिश की जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं, अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा।