Advertisment

Saif Ali Khan के मामले में आखिरकार सामने आया सच, एक्टर ने खुद बताई हमले वाली रात की पूरी कहानी

Saif Ali Khan statement after attack सैफ अली खान मामले में कई सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है। अब 16 जनवरी को सैफ के साथ हुई घटना पर एक्टर का पहला बयान सामने आया है। सैफ ने पुलिस को उस रात की पूरी कहानी बता दी है।

author-image
Ashi sharma
Saif Ali Khan statement

Saif Ali Khan statement

Saif Ali Khan Statement: 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान के साथ हुई घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उस रात हुआ क्या था। हमले के बाद पहली बार सैफ अली खान का बयान सामने आया है। मुंबई पुलिस ने सैफ का बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उसने पूरी घटना बताई है।

Advertisment

सैफ ने पुलिस को बताई सच्चाई

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू से हमले के सिलसिले में सैफ अली खान से पूछताछ की है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात को वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर स्थित अपने बेडरूम में थे, तभी उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप को चिल्लाते हुए सुना। सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया। इस दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया।

नर्स के चिल्लाते ही दौड़े सैफ

मुंबई पुलिस को दिए बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप को चिल्लाते हुए सुना तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थीं। वहां उसने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने बताया कि हमलावर ने जब उन पर चाकू से हमला किया तो वह बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने खुद को छुड़ाया और हमलावर को पीछे धकेल दिया।

अस्पताल से घर पहुंचे सैफ

फिलहाल Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर पर हैं। घटना के बाद एक ऑटो चालक ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके दोस्त अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी प्रक्रियाएं पूरी कीं। अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं। 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों का सुबह साढ़े तीन बजे फोन आया और उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया, जहां सैफ भर्ती थे।

Advertisment

मीडिया से बात करने से इंकार

अधिकारी जैदी सुबह करीब 4 बजे अस्पताल पहुंचे। बता दें कि अधिकारी जैदी सैफ को अस्पताल नहीं ले गए थे। बाद में, परिवार ने उन्हें अस्पताल पहुंचने के लिए बुलाया ताकि वे भर्ती की फॉर्मेलिटी पूरी कर सकें। एक कर्मचारी घायल सैफ को अस्पताल ले गया। अधिकारी जैदी ने कहा कि वह परिवार के अनुरोध पर मीडिया से बात नहीं करेंगे।

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी छत्तीसगढ़ में पकड़ाया! मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी

Saif Ali Khan

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात एक हमलावर ने चाकू से छह बार हमला किया था। हमलावर सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था और उन पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया था। इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है। वहीं प्रदेश के सीएम साय ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और बताया कि दुर्ग RPF ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे लेने के लिए जल्द ही मुंबई पुलिस दुर्ग आएगी। पढ़ें पूरी खबर

saif ali khan saif ali khan news Saif Ali Khan Attacked: Saif Ali Khan Case Saif Ali Khan first statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें