Advertisment

Saif Ali Khan Stabbing Case Update: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, MP से संदिग्ध को किया गिरफ्तार

Saif Ali Khan Stabbing Case Update एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

author-image
Ashi sharma
Saif Ali Khan Stabbing Case

Saif Ali Khan Stabbing Case

Saif Ali Khan Stabbing Case: एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार 17 जनवरी को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी। हालांकि, बाद में पता चला कि संदिग्ध का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था।

Advertisment

35 से ज्यादा टीम तैनात

मुंबई पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों को तैनात किया है। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर को मुंबई में बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच देखा गया। हमले के बाद संदिग्ध सुबह 8 बजे तक बांद्रा इलाके में घूमता रहा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।

Saif Ali Khan update: ‘हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया…’, सैफ पर हमले मामले में मुंबई पुलिस से बोलीं करीना

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि सैफ ने हमलावर का अकेले ही सामना किया। जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की।

Advertisment

Saif Ali Khan update

saif ali khan सैफ अली खान saif attack on saif suspected attacker suspect in custody karine kapoor सैफ सैफ पर हमला संदिग्ध हमलावर संदिग्ध हिरासत में करीन कपूर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें