Advertisment

Saif Ali Khan: सैफ अली खान का घुटना और कंधा हुआ फ्रैक्चर, मुंबई के हॉस्पिटल में हुए भर्ती

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सूत्रों के अनुसार उनके घुटने और...

author-image
Bansal News
Saif Ali Khan: सैफ अली खान का घुटना और कंधा हुआ फ्रैक्चर, मुंबई के हॉस्पिटल में हुए भर्ती

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सूत्रों के अनुसार उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। बताया गया है कि उनके घुटने की सर्जरी की गई है।

Advertisment

चोट के कारण की पुष्टि नहीं

हालांकि सैफ कैसे चोटिल हुए, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सैफ के साथ अस्पताल में उनकी एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान भी मौजूद हैं।

अभी कोकिलाबेन अस्पताल ने सैफ अली खान की सर्जरी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ना ही सैफ और करीना ने सोशल मीडिया पर सर्जरी को लेकर कोई अपडेट दिया है।

पहले भी हुए हैं चोटिल

सैफ अली खान शूटिंग के दौरान कई बार घायल हुए हैं। इससे पहले साल 2016 में आई 'रंगून' फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

Advertisment

इससे पहले 'क्या कहना' के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान भी सैफ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। बाइक पर स्टंट करने के दौरान सैफ फिसल गए थे और उनके सिर पर चोट लग गई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

साउथ की फिल्म में नजर आएंगे सैफ

सैफ साउथ की आने वाली फिल्म देवारा में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर भी हैं।

https://twitter.com/DevaraMovie/status/1691763578808975607?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1691763578808975607%7Ctwgr%5E42108e1348732166505966151130a6af82597d01%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Factor-saif-ali-khan-admitted-in-hospital-knee-surgery-fracture-in-shoulder-kareena-kapoor-news-ent-2592082

Advertisment

बताया जा रहा है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन के साथ आएगी। हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ को चोट लगी हो, लेकिन अभी इसकी असल वजह सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

saif ali khan janhvi kapoor kareena kapoor khan junior ntr Saif Ali Khan in Hospital devara movie saif ali khan injured saif ali khan injury
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें