Saif Ali Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सूत्रों के अनुसार उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। बताया गया है कि उनके घुटने की सर्जरी की गई है।
चोट के कारण की पुष्टि नहीं
हालांकि सैफ कैसे चोटिल हुए, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सैफ के साथ अस्पताल में उनकी एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान भी मौजूद हैं।
अभी कोकिलाबेन अस्पताल ने सैफ अली खान की सर्जरी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ना ही सैफ और करीना ने सोशल मीडिया पर सर्जरी को लेकर कोई अपडेट दिया है।
पहले भी हुए हैं चोटिल
सैफ अली खान शूटिंग के दौरान कई बार घायल हुए हैं। इससे पहले साल 2016 में आई ‘रंगून’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
इससे पहले ‘क्या कहना’ के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान भी सैफ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। बाइक पर स्टंट करने के दौरान सैफ फिसल गए थे और उनके सिर पर चोट लग गई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
साउथ की फिल्म में नजर आएंगे सैफ
सैफ साउथ की आने वाली फिल्म देवारा में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर भी हैं।
BHAIRA. #Devara pic.twitter.com/8S8VmpMTzx
— Devara (@DevaraMovie) August 16, 2023
बताया जा रहा है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन के साथ आएगी। हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ को चोट लगी हो, लेकिन अभी इसकी असल वजह सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: सोमवार को बन रहा ये शुभ-अशुभ योग, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को मिलेगी आर्थिक तरक्की, पढ़ें आज का राशिफल
MP News: सीएम मोहन यादव की अपील, राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को बनाए ऐतिहासिक दिन
Chanakya Neeti: चाणक्य द्वारा सिखाए ये तीन संस्कार जीवन में बनाएंगे आपको सफल