Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मुंबई के बांद्रा में मशहूर हस्तियों पर क्यों हमला हो रहा है। पहले सलमान खान, उसके बाद बाबा सिद्दीकी और अब फैफ अली खान को निशाना बनाया गया है।
यहां बता दें सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से हमला किया। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 16, 2025
सैफ अली खान पर हमले की जांच के मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। इसके लिए 7 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें से एक टीम सैफ के घर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में छठे फ्लोर पर 2 संदिग्ध नजर आया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
बांद्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद बांद्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने दावा किया कि सीसीटीवी में चोर का चेहरा कैद हो चुका है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी की वारदात के कारण यह हमला हुआ।
मुंबई में कौन सुरक्षित ?
शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर पर गोलीबारी और अब सैफ के घर पर चोरी की कोशिश में हमला… ये सभी घटनाएं बांद्रा में हुई हैं।
उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दर्शाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है। अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?”
बांद्र ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर अक्टूबर 2024 में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। डीसीपी (क्राइम ब्रांच) ने बताया था कि हमलावरों ने एनसीपी नेता पर छह राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन बाबा सिद्दीकी को लगी थीं।
15 दिन पहले बाबा सिद्दीकी को मिली थी धमकी
पुलिस ने बताया था कि हत्या से 15 दिन पहले बाबा सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ाकर वाई कैटेगरी कर दी गई थी। उनकी हत्या के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की भी फायरिंग में मौत हो गई थी।
सलमान खान के घर गोलीबारी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी बांद्रा में रहते हैं और उन्हें भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अप्रैल 2024 में बांद्रा में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हमलावरों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान के घर पर दो युवकों ने गोलीबारी की और हेलमेट से अपना चेहरा ढककर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसे पहले से प्लानिंग कर किया गया हमला बताया था।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan: सैफ अली खान का घुटना और कंधा हुआ फ्रैक्चर, मुंबई के हॉस्पिटल में हुए भर्ती
सलमान की बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ शीशा
एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी। उसने
सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। पिछले हफ्ते ही सलमान खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशा लगाया गया है। उनकी बालकनी को कवर कर दिया गया है, जिससे गोली उसके पार नहीं जा सकेगी।