Saif Ali Khan News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। घर में घुसे चोर ने सैफ पर हमला किया है। जानकारी के अनुसार, हमलावर ने अभिनेता पर तीन पर चाकू से वार किया। सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा
लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालक अधिकारी (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को गुरुवार तड़के 3 बजे अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि सैफ को चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें दो गहरे थे। उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के बाद निकाल दिया गया।
डॉ. नितिन डांगे (कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) सैफ की सर्जरी कर रहे हैं।
सैफ अली खतरे से बाहर
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि सैफ अली के स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी के बाद सैफ स्थिर हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब वे खतरे से बाहर हैं।
#WATCH | On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Nitin Dange of Lilavati Hospital says," Saif Ali Khan was admitted to the hospital at 2 am with alleged history of assault by some unknown person. He sustained a major injury to the thoracic spinal cord due to a lodged… pic.twitter.com/Fi9v9BHf3i
— ANI (@ANI) January 16, 2025
एक हमलावर की हुई पहचान
मुंबई पुलिस के अनुसार, एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। सैफ के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है।
मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा कि हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। दस डिटेक्शन टीम मामले की जांच कर रही है।
#WATCH | Over attack on Actor Saif Ali Khan,
Dixit Gedam, DCP Zone 9, Mumbai Police says, "Last night, "The accused used a fire escape staircase to enter Saif Ali Khan's house. It appears to be a robbery attempt. We working to arrest the accused. 10 Detection teams are working… pic.twitter.com/g6oLZH9w7f— ANI (@ANI) January 16, 2025
सैफ के घर पर घुसकर हमला
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे चोरी की घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ पर बदमाश ने चाकू से हमला किया गया। एक्टर और चोर के बीच हाथापाई भी हुई। सैफ के हाथ और पीठ पर चोट आई है। उनके गले पर दस सेंटीमीटर लंबा घाव हुआ है।
सारा, इब्राहिम पिता सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे
एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद और उनकी वाइफ ममता भाटिया को लीलावती अस्पताल में देखा गया। सिद्धार्थ ने सैफ के साथ सलाम नमस्ते (2005) और ता रा रम पम (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है।
बांद्रा पुलिस जांच में जुटी
बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई हैं। करीना और दोनों बेटे तैमूर और जेह सुरक्षित हैं। फिलहाल इस घटना पर परिवार से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
घटना के वक्त कहां थी करीना कपूर?
करिश्मा कपूर ने करीब 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने करीना, रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया। करीना कपूर ने करिश्मा की पोस्ट को री-शेयर किया है।
सैफ अली खान पर हमले के वक्त करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ थीं या घर पर थी। इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिला है।