Advertisment

Saif Ali Khan stabbed: सैफ के संदिग्ध हमलावर को बांद्रा थाने लेकर पहुंची पुलिस, आरोपी का नाम बताया जा रहा शाहिद!

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा थाने पहुंच गई है।

author-image
Bansal news
Saif Ali Khan Attacker

Saif Ali Khan stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा थाने पहुंची। बता दें सैफ पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की तस्वीर 16 जनवरी को सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेने के लिए छानबीन शुरू कर दी थी।  

Advertisment

सैफ के हमलावर का नाम शाहिद

सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का नाम शाहिद बताया जा रहा है। आरोपी पर पहले से ही पांच केस दर्ज हैं। पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को पहचान लिया है। इसी बीच घर में काम करने वाली मेड से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उससे एक करोड़ रुपए मांग की थी। वहीं सैफ अली खान आ गए और फिर आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। 

एक्टर के घर में प्रॉपर सिक्योरिटी नहीं

सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस ने छानबीन में पाया कि एक्टर के घर में सिक्योरिटी की अच्छी व्यवस्था नहीं है। पुलिस को एक्टर के घर में सर्विलांस कैमरा नहीं मिला है। पुलिस ने संदिग्धों का फूटेज बिल्डिंग के कॉमन एरिया में लगे कैमरे से निकाला है।

कुमार विश्वास पर सैफ के फैंस का आरोप

सैफ पर हुए हमले के बाद फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। X (ट्विटर) पर #Arrestkumarvishwas ट्रेंड कर रहा है। लोग कुमार विश्वास को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। फैंस का कहना है कि उनके कारण ही सैफ अली खान पर हमला हुआ है।

Advertisment

स्टार्स के बच्चों के नामों को लेकर कुमार का बयान

Kumar Vishwas, Taimur, Sair Ali Khan, Kareen Kapoor

दरअसल कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए स्टार्स पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “मायानगरी में बैठे लोगों को समझने की जरूरत है कि देश क्या चाहता है। ये नहीं चलेगा कि पैसे और लोकप्रियता यहां भारत के लोगों से लिया जाए तो और जब बच्चे होंगे तो उसका नाम बाहर से आए आक्रमणकारियों के नाम पर रख दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये नहीं चलेगा।” कुमार ने कहा कि इतने नाम हैं, रिजवान, उस्मान और कुछ भी रख सकते थे लेकिन, क्या एक ही नाम मिला?” 

तैमूर के नाम पर कुमार विश्वास ने क्या कहा?

कुमार विश्वास ने कहा था, “जिस लंगड़े आदमी (आक्रमणकारी तैमूर) ने हिंदुस्तान में आकर मां बेटियों के साथ दुष्कर्म किया। क्या वही लफंगा मिला इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए?” कुमार ने आगे कहा था अगर अब इस बच्चे को हीरो बनाया जाएगा तो वो खलनायक तक नहीं बनने दिया जाएगा।

Saif Ali Khan Attacked: Saif Ali Khan stabbed Actor Saif Ali Khan Attacked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें