Advertisment

Sai Sarkar Chintan Shivir 2.0: IIM रायपुर में आज से लगेगी मंत्रियों की क्लास, मिलेगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग

Sai Sarkar Chintan Shivir 2.0: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 की शुरुआत, IIM रायपुर में सभी मंत्रियों को सुशासन और नेतृत्व पर विशेषज्ञ देंगे ट्रेनिंग। जानिए किन विषयों पर होगा गहन मंथन।

author-image
Shashank Kumar
Sai Sarkar Chintan Shivir 2.0

Sai Sarkar Chintan Shivir 2.0

Sai Sarkar Chintan Shivir 2.0: छत्तीसगढ़ की साय सरकार आज से राजधानी में 'चिंतन शिविर 2.0' (Sai Sarkar Chintan Shivir)  का आयोजन कर रही है। यह दो दिवसीय शिविर IIM नवा रायपुर (अटल नगर) में आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हो रहे हैं।

Advertisment

शिविर का उद्देश्य राज्य में बेहतर प्रशासन, विकास योजनाओं की प्रभावशीलता और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन करना है। यह कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे से शुरू हो रहा है और रात 8 बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम (Sai Sarkar Chintan Shivir) स्थल पर रात्रि विश्राम भी करेंगे।

गुड गवर्नेंस और डिजिटल समावेशन पर फोकस

इस चिंतन शिविर की खास बात यह है कि इसमें IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के विशेषज्ञ “परिवर्तनकारी नेतृत्व व दूरदर्शी शासन”, “सुशासन (good governance) से निर्वाचन तक”, “संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण” और “समावेशी डिजिटल व्यवस्था” जैसे विषयों पर मंत्रियों को ट्रेनिंग (Training of ministers) देंगे।

मंत्री अपने साझा करेंगे विभागीय अनुभव

यह शिविर (Sai Sarkar Chintan Shivir) साय सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की समीक्षा (Review of the tenure of Sai Government) और अनुभव साझा करने का भी मंच होगा। सभी मंत्री अपने विभागीय अनुभव साझा करेंगे और “सेवा, संकल्प और सीख” विषय पर भी संवाद करेंगे। शिविर का उद्देश्य केवल आत्मविश्लेषण नहीं, बल्कि नीतियों को और मजबूत बनाकर धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, जानिए कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

पीसीसी चीफ ने कसा तंज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि साय सरकार के मंत्रियों के लिए पाठशाला लगनी चाहिए, क्योंकि वे सरकार चलाने में असमर्थ हैं और जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात खराब हैं और सरकार सिर्फ लूट मचा रही है। बैज ने कहा कि भाजपा का चिंतन शिविर सिर्फ एक बहाना है, वास्तव में यह सरकार के लिए पर्यटन का अवसर है, क्योंकि वे पहले ही 1.5 साल लूट चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Naxal News: सुकमा में नक्सलियों की बर्बरता, हिड़मा के गांव में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

raipur news chhattisgarh news chhattisgarh politics chintan shivir Good Governance vishnudeo sai cm vishnudeo sai sai sarkar सुशासन IIM Raipur Chintan Shivir 2025 साय सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें