Advertisment

Pushpa-2: रश्मिका मंदाना की जगह लेंगी Sai Pallavi? मंदाना ने बताई सच्चाई

Pushpa-2: रश्मिका मंदाना की जगह लेंगी Sai Pallavi? मंदाना ने बताई सच्चाई Pushpa-2: रश्मिका मंदाना की जगह लेंगी Sai Pallavi? मंदाना ने बताई सच्चाई

author-image
Bansal News
Pushpa-2: रश्मिका मंदाना की जगह लेंगी Sai Pallavi? मंदाना ने बताई सच्चाई

Pushpa-2: बीते दिनों पुष्पा-2 से रश्मिका मंदाना को रिप्लेस किए जाने की खबरें सामने आ रही थी। हाल में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है। रश्मिका ने बताया कि मुझे फिल्म Pushpa-2 से नहीं हटाया गया है। मै बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हूं।

Advertisment

एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने कहा- मैं फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करने के वाकई बेहद एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने तक शुरू कर दूंगी। गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को साई पल्लवी (Sai Pallavi) रिप्लेस कर रही हैं। जिसके बाद 'गुड बाय' स्टार ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

publive-image

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में

बता दें कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'गुड बाय' (Good Bye) से डेब्यू करने एक्ट्रेस रश्मिका जल्द ही दूसरी हिंदी फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाली हैं। जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म जनवरी 19 को सिनमेघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म 'वारिसु' में भी नजर आने वाली है जो 11 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में मंदाना सुपरस्टार थलापति विजय के साथ नजर आएंगी। वहीं फिल्म 'वारिसु' में रणबीर कपूर और अनिल कपूर नजर आने वाले है।

rashmika mandanna रश्मिका मंदाना pushpa 2 rashmika mandanna in pushpa 2 sai pallavi sai pallavi to replace rashmika mandanna sai pallavi to replace rashmika mandanna in pushpa 2 पुष्पा 2 साई पल्लवी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें