CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 22 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। यह नियुक्ति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के फैसले पर दी गई है।
दरअसल सरकार ने हाल ही में दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसी फैसले के बाद यह नियुक्ति दी गई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज (CG Anukampa Niyukti) कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभी आवेदकों को नियुक्त पत्र दिया है। इन नियुक्तियों में सबसे अधिक अनुकंपा नियुक्ति राजस्व विभाग में दी गई है।
जहां 18 आवेदकों को नौकरी दी गई है। इसके अलावा दो आवेदकों को आदिवासी विकास विभाग और एक आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग और एक को उप संचालक, पंचायत कार्यालय में नियुक्ति दी है।
देखें पूरी लिस्ट-
ये खबर भी पढ़ें: सीएम साय ने ली गृह विभाग की बैठक: प्रदेश में कानून व्यवस्था को कसने के लिए मंथन, पुलिस अफसरों से चर्चा