Chhattisgarh News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार योग करेगी। इसके तहत सीएम साय राजधानी रायपुर में योगाभ्यास करेंगे, जबकि सभी विधायक और मंत्री अलग-अलग जिलों में आसन करते दिखाई देंगे। रायपुर जिले के कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी।
इसी तरह उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।
बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साहू होंगे गेस्ट
छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh News) ने सभी मंत्रियों और विधायकों को अलग-अलग जिलों में मुख्य अतिथि बनाकर भेजने की सूची तैयार की है।
इसके तहत बिलासपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल,
नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओपीचौधरी,
धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा गेस्ट के तौर पर योग कार्यक्रम में होंगे।
सांसद भी करेंगे योग
राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, बस्तर में विधायक किरण देव, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी, बीजापुर में विधायक नीलकंठ टेकाम, कोण्डागांव में विधायक लता उसेण्डी, मुंगेली में विधायक पुन्नुलाल मोहले, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक भूलन सिंह मराबी, बलरामपुर में विधायक उद्देश्वरी पैकरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक प्रणव कुमार मरपची, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में विधायक विक्रम उसेण्डी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विधायक संपत अग्रवाल, खैरागढ़-छुईखदान में विधायक भावना बोहरा योग करेंगीं।
रायपुर में भव्य कार्यक्रम की तैयारी
21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। योग दिवस पर योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा।
जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और जनसामान्य शामिल होंगे।
कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में बैठक हुई। बैठक में एसीएस मनोज पिंगुवा शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: CG Politics: बृजमोहन अग्रवाल को शिव डहरिया ने दिया बड़ा ऑफर, कहा- BJP में अन्याय हो रहा, कांग्रेस में आ जाए
छत्तीसगढ़ योग आयोग की अहम भूमिका रहेगी
छत्तीसगढ़ योग आयोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं देखेगा।
कार्यक्रमों के लिए ड्रेस (टी-शर्ट, ट्रैक शूट) सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य नोडल अधिकारी, समाज कल्याण विभाग से कोऑर्डिनेट करेगा।
मुख्य समारोह में पेयजल, स्वच्छता आदि के लिए नगरीय प्रशासन विभाग, नगर पालिका निगम रायपुर के सहयोग से व्यवस्थाएं करेगा। सुरक्षा का जिम्मा गृह विभाग के हाथ में रहेगा।