हाइलाइट्स
-
साय सरकार का पहला बजट पेश
-
400 यूनिट तक बिजली विभाग में बिल हाफ
-
पुलिस में 1889 पदों पर भर्ती
CG Budget 2024: आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट पेश हुआ. विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट अभिभाषण खत्म कर दिया है.
ओपी चौधरी ने रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट पेश किया है. इस बजट में किसी भी तरह के नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है.
आज वर्ष 2024-25 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत होने जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ के सपनों को नयी उड़ान, हमारी युवा शक्ति को नया आसमान देने वाला बजट होगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गारंटी और उनके विजन पर आधारित यह बजट प्रदेश में युवा, स्त्रीशक्ति, किसान और… pic.twitter.com/6ECLMdGCVE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 9, 2024
14:02 pm
प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड रुपए का प्रावधान
प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड रुपए का प्रावधान
कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
13:55 pm
प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड रुपए का प्रावधान
प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड रुपए का प्रावधान
कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
13:54 pm
युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी.
सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 80 करोड़ रूप का प्रावधान
– 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी.
– 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना.
– बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान प्रावधान किया गया है.
– एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान प्रावधान किया गया है.
13:42 pm
शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी.
दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में का प्रावधान किया गया है.
प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 करोड़ का का प्रावधान किया गया है.
अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है.
श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
13:41 pm
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी.
नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा.
पिपरिया में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जायेगा.
राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़।
मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी
13:40 pm
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए.
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा.
– राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी.
– पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा.
– व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी.
13:39 pm
रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
– पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी किया गया है.
– प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़ किया गया है.
– गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है.
– आदिभाषाओ के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान।
– संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।
– चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
– हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान।
13:38 pm
मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा
तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
13:37 pm
कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है.
राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि की जाएगी.
नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है.
ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन किया जायेगा.
अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
13:35 pm
किसके लिए कितना बजट ?
स्टेट कैपिटल विजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
रामलला दर्शन के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
सहकारी प्रशिक्षण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
शक्तिपीठ परिजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
दीनदयाल भूमिहीन योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
सड़क पुल निर्माण के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
नई सड़को के लिए के लिए 841 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
आवासीय विद्यालय के लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
ब्याज मुक्त कृषि ऋण के लिए 850 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
कचरा प्रबंधन के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
जनमत योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
हर-घर नल योजना के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
कुपोषण से बचाव के लिए 209 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
13:30 pm
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी.
छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख किया गया है.
कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है.
राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि की जाएगी.
13:28 pm
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना क्षेत्र में रहने के लिए 129 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जिला बीजापुर में जिला न्यायालय की स्थापना की जाएगी.
18 लाख पीएम आवास बनाने का लक्ष्य है. रायपुर और बिलासपुर में स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड़ का प्रावधान किया गया है. प्रदेश 168 ई गवर्नेंस के लिए प्रापर्टी सर्वे और टैक्स के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
13:27 pm
मानव तस्तकरी रोकने के लिए 5 महिला थाना का प्रावधान किया गया है. डायल 100 के लिए 149 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना क्षेत्र में रहने के लिए 129 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
13:25 pm
Upsc की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान किया गया है.
– 5 वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे.
– फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
13:24 pm
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा
117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
13:24 pm
कला एवं साहित्य में युवाओं को प्रोत्यासन के लिए छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए प्रत्येक भूखंड में भू आधार कार्ड जारी किए जाएंगे.
भू-अभिलेखों को सिविल न्यायालय से संबंध किया जाएगा.
13:22 pm
महतारी वंदन योजना के लिए 12 हजार रुपए वार्षिक डीपीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.शिकायत निवारण के लिए आॅनलाइन शिकायत की सुविधा होगी.
ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. खेल युवक कल्याण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान पेश किया गया है
13:21 pm
कला एवं साहित्य में युवाओं को प्रोत्यासन के लिए छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए
13:20 pm
सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान
सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया है.
– 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान किया गया है.
– केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा.
– राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
– सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
13:17 pm
इन योजना के इतना प्रावधान
पीएम आवास ग्रामीण में 8369 करोड़
मनरेगा 2788 करोड़
पीएम सड़क 841 करोड़
स्वसहायता समूह 561 करोड़
स्वच्छ भारत मिशन 400 करोड़
13:16 pm
कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई
बजट – कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।
कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।
सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान
13:15 pm
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान किया गया है.
स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी.
13:14 pm
किसान उन्नति योजना 10 हजार करोड़ का प्रावधान
किसान उन्नति योजना 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. सतह ही हर घर निर्मल योजना में 4500 करोड़ का प्रावधान, पीएचई का बजट दोगुना तक बढ़ा है. दीनदयाल भूमिहीन मजदूर योजना के लिए 500 करोड का प्रावधान किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन किसान मजदूर के लिये 13438 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सहकारी ग्रामीण बैंक से ब्याज मुक्त ऋण 8500 करोड़, ब्ग्याज अनुदान 317 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
नवीन सिंचाई परियोजना के लिये 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
13:13 pm
बजट वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी.
– हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।
– आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं।
– कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान।
– नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
13:12 pm
नया रायपुर में विकसित किया जाएगा आईटी हब
कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा.
9 वां स्तंभ छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प करना है. 10वां क्रियान्वयन का महत्व हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे.
13:04 pm
वित्तमंत्री ने कहा कि “मोदी की गारंटी के अंतर्गत बजट में 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य है.
इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है।
– आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु – ज्ञान, नॉलेज।
– गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य।
– गरीब, किसान, युवा, महिला हमारे केंद्र में है।
13:01 pm
आर्थिक विकास की दृष्टि से राज्य को करेंगे मजबूत
ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया। साथ ही हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे.
विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान. पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि. 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य।
प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में है. ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे. सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश सुनिश्चित होगा. पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा.
आर्थिक विकास की दृष्टि से राज्य को मजबूत करेंगे. हर क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप विकाज़ सुनिश्चित करेंगे. बस्तर एंड सरगुजा पर सरकार का फोकस रहेगा. बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी.
रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा
12:56 pm
वित्तमंत्री ने बजट डॉक्यूमेंट विजन के 9वें बिंदु पर वित्त मंत्री ने अपना भाषण छत्तीसगढ़िया भाषा में पेश किया. ओपी चौधरी ने पिछली सरकार गड़बो नया छत्तीसगढ़ का नारा दिया था, ये बोर्बो छत्तीसगढ़ का काम किया.
12:54 pm
1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया था और इसी 1 नवंबर को इसी साल 2024 में यह विजन डॉक्यूमेंट अमृत काल छत्तीसगढ़ विजन एट 4047 होगा। उसे हम जनता को समर्पित करने का काम करेंगे.
हमने ही बनाया है और हम ही संवारेंगे। यह छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हमारा कमिटमेंट है, हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है.
12:50 pm
इन मुद्दों पर फोकस
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यूथ को रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, महिलाएं और किसान को फोकस पर रखा गया है. कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, चिराग योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाया जा सकता है.
वित्त मंत्री ने कहा -विभागों में टेक्नोलॉजी रिफार्म पर 266 करोड़ का प्रावधान दिया गया है. गरीब, युवा, किसान और महिला को केंद्र बिंदु में रखकर प्रदेश का विकास सुनिश्चित करेंगे.
इकोटूरिज्म सर्किट और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
12:46 pm
हमने बनाया है हम ही संवारेगे
वित्तमंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर रहें हैं. वित्तमंत्री ने कहा कि “राजकीय खजाना हमें खाली मिला, चारों ओर चुनौतियों का अंधेरा है. अमृतकाल में भारत को सुपरपावर बनना है.
विकास यात्रा का कृष्ण पक्ष खत्म शुक्ल पक्ष शुरू हो गया है. हमरा बजट सरकार का विजन डाक्यूमेंट, . उन्होंने कहा कि “अभी जीएसटीवी 5 लाख करोड़ है. 2028 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है.
12:36 pm
वित्तमंत्री ने ओपी चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर सदन में अपना अभिभाषण देना शुरू कर दिया है.
12:10 pm
वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे विधानसभा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर बजट पर हस्ताक्षर किए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए हैं. वित्तमंत्री थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे.
CG BUDGET SESSION: हर वर्ग के विकास का बजट: ओपी चौधरी @OPChoudhary_Ind #CGNews #Chattisgarhnews #cgbudget pic.twitter.com/DxO7kCq32m
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
12:08 pm
पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट
बता दें छत्तीसगढ़ में पहली बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेपरलेस डिजिटल बजट पेश होगा. बजट ब्रीफकेस में “ढोकरा शिल्प” की झलक दिखी. यह अमृतकाल के नींव का बजट है. जिसकी थीम “GREAT CG” है.
ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखा रही है. विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना दिख रही है.
संबंधित खबर:
11:29 am
श्री राम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री
कुछ देर में बजट ब्रीफकेस लेकर निवास से वित्त मंत्री ओपी चौधरी रवाना होंगे. निवास से सीधे श्री राम मंदिर वित्त मंत्री पहुंचे हैं. जहाँ से वह विधानसभा के लिए रवाना होंगे.
18 साल बाद ऐसा होगा जब मुख्यमंत्री नहीं बल्कि वित्त मंत्री बजट पेश करेगा. ओपी चौधरी राज्य के दूसरे ऐसे वित्त मंत्री होंगे जो बजट पेश करेंगे.
इस बार बजट तैयार करने का जिम्मा वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर था. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे चौधरी से बजट को लेकर जनता और खासतौर पर यूथ को इस बार बजट से काफी और कुछ अलग की उम्मीदें हैं.
बहरहाल सरकार ने इस बार राज्य की GDP दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ काम किया है. आइए जानते हैं इस बार बजट में आपको क्या मिल सकता है.