Advertisment

Sai Cabinet Meeting Decisions: साय कैबिनेट में छात्रवृत्ति, सोलर योजना और नई नौकरियां देने सहित इन 8 फैसलों पर लगी मुहर

Sai Cabinet Meeting Decisions, Chhattisgarh (CG) Cabinet Baithak Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, सिविल लाइन में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की गई। 18 जून को आयोजित इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।

author-image
Shashank Kumar
Sai Cabinet Meeting Decisions

Sai Cabinet Meeting Decisions

Sai Cabinet Meeting Decisions, Chhattisgarh Cabinet Baithak Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 10 बजे सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। यह कैबिनेट मीटिंग आगामी विधानसभा मानसून सत्र से ठीक पहले हुई, जो 14 जुलाई से 18 जुलाई तक होनी है।

Advertisment

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक (Sai Cabinet Meeting Decisions) हुई, जिसमें कई बड़े और जनहित से जुड़े फैसले लिए गए। ये फैसले राज्य के किसानों, विद्यार्थियों, बिजली उपभोक्ताओं और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहे। आइए जानते हैं क्या रहे आज की कैबिनेट के प्रमुख निर्णय —

पढ़ें साय कैबिनेट ने किए कौन-से बड़े और अहम फैसले..

  • अनुसूचित जनजाति और जातियों को मिलेगी राज्य सहायता

सरकार ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सूची से तकनीकी कारणों से बाहर रह गई कुछ जातियों के विद्यार्थियों को राहत देने का फैसला किया है। डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया-पविया समाज को अनुसूचित जनजाति और डोमरा समाज को अनुसूचित जाति के समतुल्य राज्य छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास में प्रवेश की सुविधा मिलेगी।

[caption id="attachment_841501" align="alignnone" width="1127"]Sai Cabinet Meeting Decisions CM Vishnudeo Sai Sai Cabinet Meeting Decisions CM Vishnudeo Sai[/caption]

Advertisment
  • घर की छतों पर सोलर सिस्टम लगाने वालों को आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब राज्य सरकार भी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सब्सिडी देगी। 1 किलोवाट प्लांट पर 15,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा प्लांट पर 30,000 रुपये राज्य सहायता मिलेगी। इससे साल 2025-26 और 2026-27 में कुल 1.5 लाख रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है।

  • छत्तीसगढ़ में बनेगी टाइगर फाउंडेशन सोसायटी

राज्य में बाघों की घटती संख्या को बचाने के लिए "छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी" का गठन किया जाएगा। यह संस्था स्ववित्तपोषित होगी और पर्यावरण संरक्षण, ईको-टूरिज्म और बाघों की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों में काम करेगी।

  • रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में होगी संस्था 'विश्वास' का विलय

'विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एंड सर्विसेज (विश्वास)' संस्था को रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में शामिल किया जाएगा। इससे संस्थागत कामकाज और सेवाएं एकीकृत होंगी।

Advertisment
  • बेमेतरा जिले में खुलेगा उद्यानिकी महाविद्यालय

बेमेतरा के साजा तहसील के बेलगांव में 100 एकड़ जमीन पर एक नया उद्यानिकी महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। यह भूमि निःशुल्क रूप से उद्यानिकी विभाग को दी जाएगी।

  • JashPure ब्रांड को मिलेगा सरकार का साथ

जशपुर जिले की महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे हर्बल और महुआ चाय जैसे उत्पाद अब 'JashPure' ब्रांड के तहत सरकार या CSIDC को हस्तांतरित किए जाएंगे। इससे इन उत्पादों का प्रचार-प्रसार और बाजार विस्तार होगा और स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

  • शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगा नौकरी का बेहतर विकल्प

नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सिर्फ पुलिस विभाग ही नहीं, राज्य के किसी भी विभाग और जिले में अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। पहले यह नियुक्ति उसी विभाग में होती थी जहां दिवंगत अधिकारी कार्यरत था।

Advertisment
  • खनिज खोज के लिए बनेगा नया ट्रस्ट

राज्य में "स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (SMET)" का गठन किया जाएगा। इसके तहत गौण खनिजों की रॉयल्टी का 2% हिस्सा इस ट्रस्ट में जमा होगा। इस फंड का उपयोग खनिजों की खोज, इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी विकास में किया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Cabinet Meeting: साय कैबिनेट मीटिंग आज; किसानों, कर्मचारियों और शिक्षा से जुड़े इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर!

किसानों, छात्रों और आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ

आज की कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले छत्तीसगढ़ की सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक विकास की दिशा में अहम साबित हो सकते हैं। किसानों, छात्रों, महिलाओं और आम उपभोक्ताओं को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, वन्यजीव संरक्षण और ऊर्जा क्षेत्र में भी राज्य एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: CG Land Rates: छत्तीसगढ़ में 25% तक बढ़ सकती हैं जमीन की कीमतें, इस दिन से नई गाइडलाइन दरें लागू, जानें क्या हुए बदलाव?

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
compassionate appointment chhattisgarh government news Chhattisgarh Cabinet Meeting CG Cabinet Decision vishnu deo sai छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक Scholarship Scheme Chhattisgarh CG DA Increase Kisan Yojana Chhattisgarh Monsoon Session 2025 मानसून सत्र 2025 Sai Cabinet Meeting Decisions Chhattisgarh Cabinet Baithak Today Chhattisgarh Cabinet Meeting 2025 Chief Minister Vishnu Dev Sai Solar Rooftop Scheme CG JashPure Brand Tiger Foundation Society CG Compassionate Appointment Amendment CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें