Jabalpur: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। जबलपुर में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान साईं बाबा पर पूछे गए सवाल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं हो सकते है।
दरअसल जबलपुर के पनागर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम दिन था। इस दौरान बाबा बागेश्वर लोगों से रूबरू हो रहे थे और सवालों के जवाब दे रहे थे।
इसी बीच एक डॉक्टर शैलेन्द्र राजपूत ने बाबा से एक सवाल किया कि “हमारे भारत में साईं भक्त बहुत हैं। महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण में भी कई साईं भक्त हैं। लेकिन सनातन साईं भगवान मूर्ति पूजा को खारिज करते नजर आ रहे हैं जबकि साईं की पूजा हो रही है। यह सनातनी पद्धति के अनुसार किया जाता है।
इसका जवाब बाबा बागेश्वर ने दिया और कहा “हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की आज्ञा का पालन करना प्रत्येक सनातनी का धर्म है क्योंकि वह अपने धर्म के प्रधान मंत्री हैं और कोई भी संत हो सकता है हमारे धर्म का। चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी, संत हैं, महापुरुष हैं, युगपुरुष हैं, कल्पपुरुष हैं, पर भगवान नहीं हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि “लोगों की अपनी निजी आस्था होती है और हम किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकते. हम इतना कह सकते हैं। साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते।
उधर उज्जैन से परमहंस अवधेशपुरी ने धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार किया है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में धीरेंद्र शास्त्री को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब हम पेड़, पत्थर, नदियों को भगवान मानकर पूजते हैं।य़ लोगों की आस्था वाले सांई से भी मनोकामना पूरी होती है