CG Sahu Samaj Samiti: कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के बाद साहू समाज में भी आक्रोश है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ साहू समाज के द्वारा मामले की जांच के लिए 16 सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम गांव में जाकर इस मामले की पड़ताल करेगी। टीम समाज अध्यक्ष टहल साहू के नतृत्व में रोहारीडीह पहुंचेगी।
लोहारीडीह आगजनी हत्याकांड (CG Sahu Samaj Samiti) मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राजनीतिक दल और सरकार-विपक्ष भी इस मामले को लेकर सियासत कर रहे हैं। वहीं अब सामाजिक संगठन भी इसमें कूद गए हैं। इस घटना से साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
ये खबर भी पढ़ें: Abhinav Arora: कौन हैं अभिनव अरोड़ा, जिनके वीडियो खूब हो रहे हैं वायरल, जानें उनके बारे में सबकुछ
पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
लोहारीडीह हत्याकांड की जांच के लिए साहू समाज संघ (CG Sahu Samaj Samiti) के द्वारा 16 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। आज टीम अध्यक्ष टहल साहू के नेतृत्व में लोहारीडीह पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात की जाएगी। इसी के साथ ही जिला साहू समाज के साथ मीटिंग की जाएगी। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद साहू समाज की शाम 5 बजे कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के SI अभ्यर्थियों ने खत्म की भूख हड़ताल: गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद तोड़ा अनशन