Sahrsa Express Accident: इटारसी में बड़ा रेल हादसा टला शाम 6.20 मिनट पर इटारसी में रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई . ट्रेन को इटारसी जंक्शन पर खड़ा कर दिया गया है. कई ट्रेनें आउटर पर खड़ी हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Breaking News: इटारसी में रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्री हो रहे है परेशान #train #Itarsistation #RaniKamlapatiSaharsaExpress#SaharsaExpress #Itarsi #mpnews @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @narendramodi pic.twitter.com/J27ExcMvmo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 12, 2024
मध्य प्रदेश के कमलापति रेलवे स्टेशन से मैसूर के लिए चली ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस, इटारसी के प्लेटफार्म नंबर दो से पटरी पर उतर गई. हादसे में ट्रेन के दो AC कोच बी1 और बी2 प्रभावित हुए हैं, राहत की खबर ये है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। घटना के कारणों की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।
प्लेटफार्म 2 और 3 पर अवाजाही प्रभावित
इटारसी रेलवे जंक्शन पर सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया. जब मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस के दो एसी बोगी के छह पहिए पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। रेलवे अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंची हुई हैं और ट्रेन की बोगी को प्लेटफार्म पर लाने के लिए काम किया जा रहा है।