Advertisment

Sahil Aditya Ahirvar in KBC : एमपी के साहिल आदित्य ने KBC में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब

Sahil Aditya Ahirvar in KBC : एमपी के साहिल आदित्य ने KBC में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब Sahil Aditya Ahirvar in KBC sahil-aditya-of-mp-won-1-crore-in-kbc-today-will-answer-the-question-of-7-crores

author-image
Preeti Dwivedi
Sahil Aditya Ahirvar in KBC : एमपी के साहिल आदित्य ने KBC में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब

छतरपुर। बुधवार को कौन बनेगा करोड़पति Sahil Aditya Ahirvar in KBC टीवी शो में छतरपुर के साहिल आदित्य अ​हिरवार ने एक करोड़ जीत लिए। इसके लिए साहिल ने 15 सवालों के सही जवाब दिए। अगले 7 करोड़ के लिए 16 वें प्रश्न का जबाव साहिल 21 अक्टूबर यानि आज गुरुवार को देंगे। अब देखना होगा कि आज उनकी किस्मत क्या रंग दिखाती है। उनकी इस जीत पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर साहिल के साथ छोले-भटूरे खाने की बात भी कही है। गुरुवार रात वे 7 करोड़ के लिए 16वें प्रश्न का उत्तर देगे।

Advertisment

सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र हैं

वर्तमान में सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहे साहिल के साथ केबीसी का सूट करने के लिए केबीसी की टीम पिछले हफ्ते सागर विश्वविद्यालय भी आई थी। बुधवार को प्रसारित किए गए इस एपिसोड में सागर विश्वविद्यालय की लायब्रेरी के अंदर की झलक देखने को मिली थी।

सागर के दूसरे व्यक्ति, जो पहुुंचे हॉटसीट पर

आपको बता दें साहिल सागर के ऐसे दूसरे शख्स बन गए हैं जो केबीसी की हॉटसीट पर पहुंचे हैं। इससे पहले सागर की ही उपनिरीक्षण निमिषा भी हॉट सीट पर जा चुकी हैं। जो 3.20 लाख रुपए जीत पाई थीं। साहिल के अनुसार उनके पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करने के कारण शो में नहीं आ पाए है। तो वहीं मां का भी कुछ समय पहले किडनी का ऑपरेशन हुआ है। पिता की नौकरी से ही घर का गुजारा होता है। साह‍िल की जिंदगी पर बनाया प्रोमो साझा करते हुए चैनल ने भी उनकी दाद दी है। जिसके अनुसार- ‘किताबों को अपना दोस्त, पापा को अपना आदर्श, ज्ञान और मेहनत को अपने हथ‍ियार मानने वाले साह‍िल, KBC में एक करोड़ जीतते हैं। पर क्या अब वो सात करोड़ के सवाल का जवाब दे पाएंगे।’

MP news #kbc Amitabh bachchan " taapsee pannu" Chhatarpur News Madhya Pradesh ki taza khabar 7 karod ka sawal Chhatarpur ki taza khabar Sahil Aditya Ahirvar in KBC Sahil Aditya Ahirwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें